menu-icon
India Daily

New Railway Rule: मुफ्त में ट्रेन का टिकट कैंसिल करने से करोड़ों यात्रियों को कैसे होगा फायदा?

अगर नए टिकट की कीमत ज़्यादा होगी, तो यात्रियों को किराए का अंतर चुकाना होगा. इस नियम से उन यात्रियों को लाभ मिलेगा, जिन्हें अपनी यात्रा में तारीख बदलने के चलते भारी शुल्क भरना पड़ता है.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Indian Railway Ticket Booking
Courtesy: Grok AI

New Railway Rule: भारतीय रेलवे एक नई नीति लागू करने जा रहा है, जो भारत के सबसे लोकप्रिय यात्रा माध्यम को और भी फ्लेक्सिबल बना सकता है. इससे यात्री बिना किसी शुल्क के अपनी कन्फर्म ट्रेन टिकट की यात्रा तिथि ऑनलाइन बदल सकेंगे। अगले साल जनवरी माह से टिकट रद्द होने पर पैसा गंवाने के बजाय, यात्री आसानी से दूसरी ट्रेन बुक कर सकेंगे और सीटें उपलब्ध होने पर केवल किराए का अंतर चुकाकर यात्रा कर सकेंगे.

दरअसल, कई बार ऐसा होता है यात्रा की योजनाएं अप्रत्याशित रूप से बदल जाती है, जिससे यात्री के पास वो टिकट किसी काम का नहीं रह जाता, जिसका उसने रिजर्वेशन कराया था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. यात्री उसी टिकट की तारीख में बदलाव कर सकेंगे, जिससे उन्हें तारीख में बदलाव के बाद भी कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना होगी. 

जनवरी से नियमों में होगा बड़ा बदलाव, कैंसिलेशन चार्ज चुकाने का झंझट खत्म

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी से यात्री अपनी कंफर्म ट्रेन टिकट में यात्रा की तिथि में ऑनलाइन बदल सकेंगे और इसके लिए किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा. अभी के नियमों के अनुसार यात्रियों को अपनी यात्रा की  बदलने के लिए अपना टिकट कैंसिल करके नई टिकट बुक करानी होती है. इस प्रक्रिया में जहां यात्रियों को कैंसिलेशन चार्ज चुकाना पड़ता है, वही एक बार टिकट कैंसिल होने के बाद नई टिकट बुक कराने पर यात्रियों को कन्फर्म सीट भी नहीं मिलती, जिससे यात्रा करनेवालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 

नए नियम में कंफर्म टिकट मिलने की कोई गारंटी नहीं मिलेगी !

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नए नियम में कंफर्म टिकट मिलने की कोई गारंटी नहीं मिलेगी, क्योंकि वो रेलवे में सीट की उपलब्धता के आधार पर निर्भर है. इसके साथ ही, अगर नए टिकट की कीमत ज़्यादा होगी, तो यात्रियों को किराए का अंतर चुकाना होगा. इस नियम से उन यात्रियों को लाभ मिलेगा, जिन्हें अपनी यात्रा में तारीख बदलने के चलते भारी शुल्क भरना पड़ता है.