menu-icon
India Daily

करवा चौथ पर बंद रहेंगे बैंक? घर से निकलने से पहले चेक कर लें RBI की बैंक हॉलिडे लिस्ट

करवा चौथ पर आपके शहर में बैंक खुले रहेंगे बंद ? अगर आपको अभी तक ये नहीं पता है तो हम आपको RBI की बैंक हॉलिडे लिस्ट की पूरी जानकारी दे रहे हैं, जिससे करवा चौथ के दिन आपको किसी तरह का समस्या का सामना न करना पड़े. 

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Bank Holiday Concept Image
Courtesy: Social Media

RBI Bank Holiday List: 10 अक्टूबर शुक्रवार को इस बार करवा चौथ का त्यौहार देश भर में मनाया जाना है, जिसको लेकर दंपति जोड़े तैयारियां कर रहे हैं. करवा चौथ को लेकर बाजारों में खासी चहल-पहल देखने को मिल रही है और लोग जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं. वही करवा चौथ पर आपके शहर में बैंक खुले रहेंगे बंद ? अगर आपको अभी तक ये नहीं पता है तो हम आपको RBI की बैंक हॉलिडे लिस्ट की पूरी जानकारी दे रहे हैं, जिससे करवा चौथ के दिन आपको किसी तरह का समस्या का सामना न करना पड़े. 

दरअसल, RBI बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार करवा चौथ के दिन कुछ शहरों में बैंक हॉलिडे रह सकता है. गौरतलब है कि बैंकों में राज्यों के अनुसार छुट्टियां अलग-अलग होती है, इसीलिए यह भी हो सकता है कि कुछ राज्यों में कुछ तिथियों पर बैंक बंद रहेंगे और बाकी राज्यों में खुले भी रह सकते हैं. ऐसा ही 10 अक्टूबर को भी बैंक हॉलीडे का हाल रहेगा। इस दिन शिमला को छोड़कर अन्य राज्यों में सामान्य दिनों के जैसे बैंकों में कामकाज जारी रहेगा. इसका मतलब ये है कि शिमला को छोड़कर अन्य राज्यों में लोग सामान्य दिनों की तरह ही बैंक से जुड़े कामकाज कर सकते हैं. 

देखिये अक्टूबर माह में बैंकों की हॉलिडे लिस्ट 

  1. 10 अक्टूबर 2025: करवा चौथ के कारण केवल शिमला में बैंक बंद रहेंगे बाकी पूरे देश में सामान्य दिनों के जैसे ही कामकाज होगा
  2. 11 अक्टूबर 2025: महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण पूरे देश भर में बैंक बंद रहेंगे
  3. 12 अक्टूबर 2025: रविवार के कारण पूरे देश भर में बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा
  4. 18 अक्टूबर 2025: कटि बिहू के कारण केवल गुवाहाटी बैंक हॉलिडे रहेगा
  5. 19 अक्टूबर 2025: रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
  6. 20 अक्टूबर 2025: इस दिन दिवाली / नरक चतुर्दशी / काली पूजा का त्यौहार मनाया जाएगा। इसलिए देशभर के अधिकतर शहरों में बैंक बंद रहेंगे जिनमें नई दिल्ली, पणजी, रायपुर, कोहिमा, कोच्चि, शिलांग, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, गुवाहाटी, देहरादून, चेन्नई, चंडीगढ़, शिमला, तिरुअनंतपुरम, हैदराबाद, जयपुर, ईटानगर, विजयवाड़ा, रांची, अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेंगलुरु, भोपाल, आदि शामिल हैं।
  7. 21 अक्टूबर 2025: दिवाली पूजन/ गोवर्धन पूजा के कारण इस दिन गंगटोक, भोपाल, भुवनेश्वर, बेलापुर, जम्मू, नागपुर, श्रीनगर, मुंबई, भुवनेश्वर आदि जगह बैंक बंद रहेंगे,
  8. 22 अक्टूबर 2025: बलि प्रतिपदा / दिवाली के कारण शिमला, लखनऊ, कोलकाता, कानपुर, जयपुर, गंगटोक, देहरादून, बेंगलुरु, बेलापुर और अहमदाबाद में बैंक बंद रहने वाले हैं।
  9. 25 अक्टूबर 2025: महीने का चौथा शनिवार होने के कारण इस दिन भी बैंक पूरे भारत में बंद रहेंगे।
  10. 26 अक्टूबर 2025: रविवार यानी साप्ताहिक अवकाश के कारण पूरे भारत में बैंक हॉलिडे रहेगा।
  11. 27 अक्टूबर 2025: छठ की शाम की पूजा के कारण पटना, रांची, कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।
  12. 28 अक्टूबर 2025: छठ की सुबह की पूजा के कारण केवल रांची और पटना में बैंक बंद रहेंगे।
  13. 31 अक्टूबर 2025: इस दिन सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है जिसके कारण केवल अहमदाबाद में ही बैंक में कोई कामकाज नहीं होगा।