PPF Account For Children: PPF (Public Provident Fund) एक लोकप्रिय बचत और निवेश योजना है, जिसमें सुरक्षित तरीके से अच्छा रिटर्न मिलता है. बच्चों के लिए PPF में निवेश के कुछ खास नियम होते हैं. जिसमें PPF अकाउंट सिर्फ नाबालिग बच्चों के लिए माता-पिता या अभिभावक खोल सकते हैं. एक ही अभिभावक बच्चे का अकाउंट खोल सकता है और उसे रेगुलेट कर सकता है. बच्चे के 18 साल पूरे होने पर वह खुद अपने PPF अकाउंट का संचालन कर सकता है. इसके अलावा सालाना अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है. बाकी नियम व ब्याज की दरें सामान्य PPF अकाउंट जैसी ही होती हैं. इन तरीकों से आसानी से 18 साल से कम उम्र के बच्चे के लिए PPF अकाउंट खुलवाया जा सकता है.
बच्चों का PPF अकाउंट खोलना बहुत आसान है. इसके लिए आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस जा सकते हैं.
स्टेप्स इस प्रकार हैं:
1. बैंक या पोस्ट ऑफिस में PPF अकाउंट फॉर्म भरें.
2. आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ फॉर्म जमा करें.
3. न्यूनतम राशि 500 रुपये जमा करें.
4. अकाउंट खुल जाने के बाद आप नियमित निवेश शुरू कर सकते हैं.
बच्चों का PPF अकाउंट खोलने के लिए निम्न डॉक्यूमेंट्स जरूरी हैं:
बच्चे के लिए:
अभिभावक के लिए:
इन डॉक्यूमेंट्स के साथ अकाउंट खोलना बहुत सरल और सुरक्षित है.