menu-icon
India Daily
share--v1

फिर गिरे सोने-चांदी के दाम, जानिए राजधानी दिल्ली से लेकर अपने शहर तक के रेट

सोने और चांदी की कीमतों में बुधवार को फिर से गिरावट देखी गई है.सोने की मांग मेंं कमी के कारण यह गिरावट देखी जा रही है.

auth-image
Shubhank Agnihotri
फिर गिरे सोने-चांदी के दाम, जानिए राजधानी दिल्ली से लेकर अपने शहर तक के रेट

नई दिल्लीः सोने और चांदी की कीमतों में बुधवार को फिर से गिरावट देखी गई है. इस कारण 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का मूल्य 160 रुपये से गिरकर 60,000 रुपये हो गया है. मंगलवार को सोने का दाम 60,160 रुपये प्रति 10 ग्राम था.  वहीं 22 कैरेट के गोल्ड का रेट 55,000 रुपये है. वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमतों में गिरवाट देखी गई है. चांदी 500 रुपये गिरकर 74,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.

 

महानगरों में सोने के ये हैं दाम

- दिल्ली: 24 कैरेट 60,200 रुपये; 22 कैरेट 55,150 रुपये

- चेन्नई: 24 कैरेट 60,330 रुपये; 22 कैरेट 55,300 रुपये

- कोलकाता: 24 कैरेट 60,000 रुपये; 22 कैरेट 55,000 रुपये

- मुंबई: 24 कैरेट 60,000 रुपये; 22 कैरेट 55,000 रुपये


इंटरनेशनल मार्केट में क्या है रेट

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के मूल्यों में गिरावट देखी गई है. सोने का भाव 1950.80 डॉलर प्रति औंस और सिल्वर 0.20 फीसदी गिरकर 23.83 डॉलर प्रति औंस रहा है. बीते कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमतें एक सीमित दायरे में बनी हुई हैं. आगामी समय में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक सोने की कीमत को तय करने में बड़ी भूमिका निभा सकती है.


वायदा बाजार में क्या है दाम

रिपोर्ट के अनुसार, वायादा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखी जा रही है. 24 कैरेट के सोने का भाव एमसीएक्स पर 15 रुपये कम होकर 59,228 रुपये हो चुका है. सोने के दामों में गिरावट इसकी मांग में कमी होने के कारण हुई हैं.चांदी के भाव में एमसीएक्स पर 165 रुपये की गिरावट देखी गई है और इसका भाल 73,280 रुपये प्रति किलो हो गया है.

 

यह भी पढ़ेंः PPF या FD कहां करें निवेश, कौन देगा ज्यादा पैसे, एक क्लिक में जानिए