How to Create an AI Image: वर्तमान में इंटरनेट और एआई का जमाना है. बैठे - बैठे आप चुटकियों में सारा काम कर सकते हैं. पैसे भेजने से लेकर मंगान तक सब कुछ सेकेंड से भी कम समय में होता है. AI का इस्तेमाल कर लोग चंद सेकेंड में अच्छा - अच्छा कन्टेंट लिखने से लेकर शानदार फोटो बना रहे हैं.
अगर आप भी एआई की मदद से शानदार फोटो बनाना चाहते हैं तो ये ख़बर आपके लिए ही है. आजकल सोशल मीडिया पर एआई जेनरेटेड तस्वीर तहलका मचाती रहती हैं.
AI की मदद से आप भी बड़ी ही आसानी से खूबसूरत तस्वीर बना सकते हैं. इंटरनेट पर आपकों कई एआई टूल मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप एक शानदार तस्वीर बना सकते हैं.
चलिए आपको तरीका बतातें है कि कैसे एआई की मदद से आप तस्वीर बना सकते हैं. यहां पर हम आपको माइक्रोसाफ्ट के एआई टूल से अच्छी पिक्चर बनाना सिखाएंगे.
इसके लिए आपको माइक्रोसॉफ्ट का ब्राउजर माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) ओपन करा पड़ेगा. अगर आपने अपना माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट नहीं बनाया है तो बना लीजिए. क्योंकि वेबसाईट में लॉगिन करना पड़ेगा.
जिनके पास पहले से माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट हो उन्हें बस लॉगिन ही करना होगा. तो सबसे पहले आप bing.com/images/create पर जाएं. जैसे ही आप इस वेबसाइट पर विजिट करेंगे आपके सामने एक इंटरफेस खुल जायेगा.
वेबसाट ओपन करने के बाद आप ऊपर दिए सर्च बार में जाकर जिस तरह की ईमेज बनानी हो उसे डालें. जैसे मान लीजिए आपको एक क्रिकेट मैदान पर बल्लेबाज द्वारा छ्क्का मारने की तस्वीर बनानी है. तो आप सर्च बार डाले की Batsman hitting six in cricket ground.
आपकी क्वेरी को एआई रीड करेगा. और फिर कुछ ही सेकेंड में एआई आपको रिज्लट दे देगा. आपके सामने आपकी क्वेरी से मिलती जुलती कई तस्वीरे आपके स्क्रीन पर दिख जायेगी.
आपको जो इमेज पसंद हो उसे डाउनलोड कर लीजिए. अगर आप एआई जेनरेटेड इमेज को कस्टमाइज करने चाहते हैं तो उसे माइक्रोसॉफ्ट डिज़ाइनर टूल की मदद से कस्टमाइज भी कर सकते हैं.