menu-icon
India Daily

पंजाब के होशियारपुर में LPG टैंकर में विस्फोट, 100 से अधिक लोग झुलसे

अधिकतर लोग अपने घरों में थे, कुछ सो रहे थे, जबकि कुछ सोने की तैयारी कर रहे थे. अचानक हुए इस विस्फोट ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
LPG tanker explodes in Hoshiarpur Punjab more than 100 people injured

पंजाब के होशियारपुर जिले के मंडियाला क्षेत्र में एक भयावह हादसा हुआ, जहां एक एलपीजी टैंकर में जोरदार विस्फोट हो गया. इस भीषण हादसे में 100 से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

यह दर्दनाक घटना गुरुवार देर रात मंडियाला के पास हुई. पुलिस के अनुसार, एलपीजी से भरा एक टैंकर अचानक फट गया, जिससे आसपास के क्षेत्र में आग की लपटें फैल गईं. अधिकतर लोग अपने घरों में थे, कुछ सो रहे थे, जबकि कुछ सोने की तैयारी कर रहे थे. अचानक हुए इस विस्फोट ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया.

लोगों को लगा कोई बम फटा है

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “पहले धमाका हुआ तो लोगों ने समझा कि कोई बम फट गया है.” देखते ही देखते आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे पूरे परिवार झुलस गए. 

सड़क पर भी मची अफरा-तफरी

विस्फोट इतना भीषण था कि सड़क से गुजर रहे लोग भी आग की चपेट में आ गए. हादसे के बाद होशियारपुर-जालंधर नेशनल हाईवे को एहतियातन बंद कर दिया गया. राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू किए गए, और घायलों को सरकारी अस्पतालों में ले जाया गया. एक अस्पताल अधिकारी ने कहा“अस्पताल में अब तक दर्जनों घायलों को लाया जा चुका है, जहां उनका इलाज चल रहा है.”