नई दिल्ली: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रदेश के आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. सरकार ने अबतक लोगों को कार्ड से मिलने वाली इलाज की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दिए हैं.
11 जुलाई से लागू हो रही है यह नई पहल
गुजरात सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने गांधीनगर में एक कार्यक्रम में सरकार के इस नई पहल की शुरुआत की है. इसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि सरकार ने अब आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए अब 5 लाख की बजाय 10 लाख रुपए तक के इलाज के लिए यह सुरक्षा कवच देने का निर्णय लिया है.
गुजरात के लोग पूरे देश में लें सकते हैं लाभ
केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत देश के आयुष्मान कार्ड धारकों को 5 लाख तक के इलाज का खर्च केंद्र सरकार वहन करती है. गुजरात सरकार के इस फैसले के बाद अब गुजरात के लोगों को इलाज के लिए 5 लाख के बजाय 10 लाख तक की राशि मुहैया कराई जाएगी. गुजरात सरकार के इस नई पहल का लाभ गुजरात के सभी आयुष्मान कार्ड धारक देश में कहीं भी स्थित प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत एम्पैनल्ड अस्पतालों में ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- ऐसे हुआ ऑपरेशन, चली गई 18 मरीजों के आखों की रोशनी