DDA Flats In Delhi: दिल्ली में अगर आप भी अपना घर खरीदना चाहते हैं तो इस दिवाली से पहले दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) आपके लिए खुशखबरी लेकर आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिवाली से पहले डीडीए 32,500 फ्लैट्स के लिए आवेदन शुरू करने जा रही है. अगर आप भी घर खरीदने की सोच रहे हैं तो डीडीए के 2BHK, 3BHK और 4BHK फ्लैट्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.
डीडीए की ये योजना 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर होगी. ज्यादातर फ्लैट्स नरेला, द्वारका सेक्टर 19 बी, द्वारका सेक्टर- 14 और लोकनायक पुरम में हैं. डीडीए की ओर से लाए गए इस स्कीम में EWS, LIG, MIG, HIG, सुपर HIG फ्लैट के साथ-साथ पेंट हाउस को भी शामिल किया गया है. डीडीए की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार 24 हजार फ्लैट्स तैयार हैं तो वहीं 8500 फ्लैट्स का निर्माण कार्य अगले 6 महीने में पूरे हो जाएंगे.
डीडीए के इन फ्लैट्स की कीमत की अगर हम बात करें तो EWS फ्लैट के लिए खरीददार को 11 लाख रुपए से लेकर 14 लाख रुपए चुकाने होंगे. इसके अलावा LIG फ्लैट्स के लिए 14 से 30 लाख रुपए चुकाने होंगे तो वहीं MIG फ्लैट्स के लिए 1 करोड़, HIG फ्लैट्स के लिए 2.50 करोड़ तो वहीं सुपर HIG फ्लैट्स के लिए 3 करोड़ रुपए तक चुकाने होंगे.
डीडीए हाउसिंग स्कीम 2023 में आवेदन करने के लिए आपको डीडीए की वेबसाइट https://dda.gov.in/ विजिट करना होगा. वेबसाइट पर जाकर आईडी बनाकर लॉग इन करें और फिर जरूरी दस्तावेजों के साथ अपना पंजीकरण करें. इसके अलावा डीडीए के टॉल फ्री नंबर 1800-110-332 पर कॉल करके भी आप जानकारी ले सकते हैं.