menu-icon
India Daily

दिल्ली में सस्ता घर खरीदने का सुनहरा मौका, DDA ने लॉन्च की शानदार स्कीम, महज 10 लाख में खरीदें घर

DDA Flat Schemes: अगर आर दिल्ली में रहते हैं और अपना घर होने का सपना देख रहे हैं तो आपके पास एक बेहतर विकल्प है. दरअसल दिल्ली विकास प्राधिकरण DDA ने 1 जुलाई 2023 को "पहले आओ, पहले पाओ" के आधार पर हाउसिंग स्कीम शुरू की है. इस स्कीम के तहत महज 10 लाख में खरीदें घर

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
दिल्ली में सस्ता घर खरीदने का सुनहरा मौका, DDA ने लॉन्च की शानदार स्कीम, महज 10 लाख में खरीदें घर

नई दिल्ली: अगर आप दिल्ली में रहते हैं और अपना घर खरीदने का सपना देख रहे हैं, तो आपके पास एक बेहतर विकल्प है. दरअसल दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 1 जुलाई 2023 को "पहले आओ, पहले पाओ" के आधार पर हाउसिंग स्कीम की शुरुआत की है. इस स्कीम के तहत दिल्ली के कई इलाकों में अलग-अलग कैटेगरी के 5,500 फ्लैट उपलब्ध हैं. इन 5500 फ्लैट्स में 900 फ्लैट आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदकों के लिए रखा गया है.

महज 10 लाख रुपए में घर दे रहा है DDA
दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा 10 लाख रुपए से कम में घर उपलब्ध कराया जा रहा है. आपको बता दें कि नरेला में 1-बीएचके फ्लैट की कीमत 9.89 लाख रुपए वहीं लोकनायकपुरम में 1-बीएचके फ्लैट की कीमत 26.98 से 28.47 लाख रुपए रखा गया है. बात अगर 3-बीएचके फ्लैट की करें तो 3-बीएचके फ्लैट की कीमत 2.08 से 2.18 करोड़ रुपए रखा गया है. नरेला में 2-बीएचके फ्लैट की कीमत 1 करोड़ रुपये और द्वारका में 1.23  से 1.33 करोड़ रुपये है.

50 हजार रुपए में बुक कर सकते हैं फ्लैट
डीडीए के मुताबिक फ्लैट्स के लिए 1,180 रुपये का भुगतान करने के बाद डीडीए वेबसाइट पर पंजीकरण किया जा सकता है. 1-बीएचके  EWS फ्लैट के लिए बुकिंग शुल्क 50,000 रुपए है, लेकिन 1-बीएचके LIG फ्लैट के लिए बुकिंग शुल्क 1 लाख रुपए है. इसी तरह 2-बीएचके MIG फ्लैट के लिए बुकिंग राशि 4 लाख रुपए और 3-बीएचके एचआईजी फ्लैट के लिए बुकिंग शुल्क 10 लाख रुपए है. डीडीए ने अनुसार खरीदारों को प्रत्येक स्थान पर नमूना फ्लैट देखने और पोर्टल के माध्यम से पसंद के लिए बुकिंग के लिए 4-5 दिनों का समय दिया जाएगा.

सुरक्षा,कनेक्टिविटी के लिए डीडीए की पहल

दिल्ली विकास प्राधिकरण ने सुरक्षा और कनेक्टिविटी के ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में अधिक पुलिस स्टेशन खोलने के लिए दिल्ली पुलिस को जमीन आवंटित की गई है और डीटीसी बसों की आवृत्ति में वृद्धि की है. इसके साथ ही एक मेट्रो लाइन भी प्रस्तावित की गई है. दिल्ली सरकार को डीडीए ने छह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एक खेल परिसर और एक औषधालय के लिए जमीन भी आवंटित की है.