menu-icon
India Daily
share--v1

इस सरकारी बैंक ने कर दिया 16.10 रुपए डिविडेंड देने का ऐलान, जान लीजिए रिकॉर्ड डेट

शेयर बाजार के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है. सार्वजनिक क्षेत्र की एक बैंक ने तिमाही नतीजे जारी करने के बाद 16.10 रुपए डिविडेंड का ऐलान किया है और साथ ही रिकार्ड डेट भी जारी की है.

auth-image
India Daily Live
 Canara Bank Dividend

शेयर बाजार में लिस्टेड तमाम कंपनियां इस समय अपने तिमाही नतीजे पेश कर रही हैं. बुधवार को सरकार के स्वामित्व वाली केनरा बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए. चौथी तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा 18.4 प्रतिशत बढ़कर 3,757.23 करोड़ रुपए रहा. वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 3,175 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था. एक्सपर्ट्स ने बैंक को 3800 करोड़ रुपए का मुनाफा होने का अनुमान जताया था.

NPA में हुआ सुधार 
बैंक के ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट (NPA) में सुधार हुआ है. चौथी तिमाही में बैंक का एनपीए 4.23 प्रतिशत रहा जोकि एक तिमाही पहले 4.39 प्रतिशत और पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 5.35 प्रतिशत था.

ब्याज से होने वाली आय भी बढ़ी
बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) में भी इजाफा देखने को मिला है. बैंक की NII 9,580  करोड़ रही जो पिछले साल की समान अवधि में 8,617 करोड़ थी. सालाना आधार पर बैंक की शुद्ध ब्याज आय में 11.18 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. 

बैंक ने किया 16.10 रुपए डिविडेंड देने का ऐलान
दमदार नतीजों के बाद केनरा बैंक ने अपने निवेशकों के लिए 16.10 रुपए डिविडेंड देने का ऐलान किया है. डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 17 जून तय की गई है. जबकि पेमेंट डेट के लिए कंपनी शेयरधारकों से सुझाव लेगी.

केनरा बैंक ने एक साल में डबल कर दिया पैसा
केनरा बैंक के शेयर ने कभी अपने निवेशकों को निराश नहीं किया है. पिछले एक साल में कंपनी का शेयर 90 प्रतिशत चढ़ा है. फिलहाल कंपनी का शेयर 557.50 पर ट्रेड कर रहा है. पिछले 6 महीने में केनरा बैंक के शेयर ने 45.18 प्रतिशत, पिछले एक महीने में -8.33 प्रतिशत और इस साल अब तक 26.02 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.