Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस के कई कर्मचारी एक साथ सिक लीव पर चलेगा. इसकी वजह से कंपनी ने बड़ा कदम उठा लिया है. चालक दल के सदस्यों के बीमार होने की वजह से पर्याप्त संख्या में केबिन क्रू ऑन ड्यूटी के लिए मौजूद नहीं है. ऐसे में आने वाले कई दिनों तक के लिए कंपनी ने अपनी उड़ानों में कटौती की है.
एयर इंडिया एक्सप्रेस के सीईओ अलोके सिंह ने 8 मई को कहा कि कंपनी के केबिन क्रू सिक लिक पर चल रहे हैं जिसकी वजह से शेड्यूल में बदलाव किया गया है.
कंपनी को इसके चलते 90 फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि यह व्यवहार एयरलाइन के अधिकांश केबिन क्रू का ऐसा व्यवहार नहीं है जो पूरी डेडीकेशन के साथ काम कर रहे हैं.
सीईओ अलोके सिंह ने कहा कि पिछली शाम से, हमारे 100 से अधिक केबिन क्रू अपनी उड़ान ड्यूटी से कुछ छड़ पहले बीमार हो गए, जिसके चलते एयरलाइंस की उड़ानें प्रभावित हुई हैं. एल 1 भूमिका में कार्यरत अधिकतर कर्मचारियों के उपस्थित न होने की वजह से 90 से अधिक उड़ानों को रद्द करना पड़ा है.
कंपनी के सीईओ ने कहा कि यदि ऐसी कोई चिंता है जिसे दूर करने की आवश्यकता है, तो कंपनी नेतृत्व किसी भी चर्चा के लिए उपलब्ध है.
अपने कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाते हुए हम सब साथ मिलकर परिवर्तन को अपनाएं और काम करें. हम अपने गेस्ट, व्यापारी भागीदारों और अपने बाकी के 6,500+ सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं.
मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन ने एयर इंडिया एक्सप्रेस से इस संबंध में डिटेल रिपोर्ट मांगी है. साथ ही इस समस्या को खत्म करने को भी कहा. इसी तरह की समस्या अप्रैल में विस्तारा एयरलाइंस के साथ देखी गई थी. विस्तार के करीब 100 पायलट एक साथ बीमार हो गए थे.
टाटा ग्रुप की स्वामित्व वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की रोजाना 360 फ्लाइट्स हजारों पैसेंजर्स को उनके गंतव्य स्थान तक ले जाती है.