India Daily Webstory

शेयर बाजार में भारत के सामने पस्त हुआ चीन, निवेशक हुए मालामाल


India Daily Live
India Daily Live
2024/05/08 15:21:20 IST
भारत से कई गुना बड़ी है चीन की जीडीपी

भारत से कई गुना बड़ी है चीन की जीडीपी

    चीन की जीडीपी भारत की जीडीपी से 5 गुना बड़ी है.

India Daily
Credit: pexels
इतने गुना है इक्विटी मार्केट कैपिटलााइजेशन

इतने गुना है इक्विटी मार्केट कैपिटलााइजेशन

    चीन का इक्विटी मार्केट कैपिटलाइजेशन भारत से सिर्फ दोगुनी ही है.

India Daily
Credit: pexels
भारत ने किया चीन से बेहतर प्रदर्शन

भारत ने किया चीन से बेहतर प्रदर्शन

    डीएसपी रिपोर्ट के मुताबिक बीते 3 सालों में भारतीय अर्थव्यवस्था और इक्विटी बाजारों ने चीन के मुकाबले कई गुन बेहतर प्रदर्शन किया है.

India Daily
Credit: pexels
 तेजी से बढ़ रहा है मार्केट कैपिटलाइजेशन

तेजी से बढ़ रहा है मार्केट कैपिटलाइजेशन

    भारत का मार्केट कैपिटलाइजेशन तेजी से बढ़ा है. रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ जाने से यह मार्केट ज्यादा भरोसेमंद हो गई है.

India Daily
Credit: pexels
निफ्टी 50 इंडेक्स 23 गुना ट्रेलिंग अर्निंग का कर रहा है कारोबार

निफ्टी 50 इंडेक्स 23 गुना ट्रेलिंग अर्निंग का कर रहा है कारोबार

    भारतीय निफ्टी 50 इंडेक्स 23 गुना ट्रेलिंग अर्निंग पर कारोबार कर रहा है और शंघाई कंपोजिट की ट्रेडिंग सिर्फ 11 गुना ही है.

India Daily
Credit: pexels
क्या है ट्रेलिंग अर्निंग

क्या है ट्रेलिंग अर्निंग

    ट्रेलिंग अर्निग का मतलब है कि एक खास अंतराल में शेयर्स के भावों में कितने का इजाफा देखने को मिला है.

India Daily
Credit: pexels
खराब क्वालिटी का है चीन का मार्केट

खराब क्वालिटी का है चीन का मार्केट

    भारत का बाजार हाई क्वालिटी और ट्रेडिशनल महंगा है और वहीं, चीन का बाजार खराब क्वालिटी वाला और सस्ता है.

India Daily
Credit: pexels
अमेरिका के बराबर है इक्विटी रिटर्न

अमेरिका के बराबर है इक्विटी रिटर्न

    भारत का इक्विटी रिटर्न अमेरिका के बराबर है. इस कारण निवेशक भारतीय बाजार की ओर आकर्षित हो रहे हैं.

India Daily
Credit: pexels
सौदेबाजी की नहीं है गुंजाइश

सौदेबाजी की नहीं है गुंजाइश

    भारत की पहचान उसकी अर्निंग ग्रोथ से बनी है. इसका वैल्यूएशन प्रीमियम है. इसके चलते भारतीय इक्विटी में सौदेबाजी की कोई गुंजाइश नहीं है.

India Daily
Credit: pexels
More Stories