menu-icon
India Daily

PM मोदी की लक्षद्वीप यात्रा और चिढ़ गया मालदीव, उड़ाया Indians का मजाक तो ट्रेंड करने लगा #BoycottMaldives

#BoycottMaldives: वहां की सत्तारूढ़ पार्टी के एक नेता ने भारतीयों को नीचा दिखाने की कोशिश कि जिसके बाद भारतीयों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. उसी का नतीजा है कि सोशल मीडिया पर #BoycottMaldives ट्रेंड कर रहा है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Lakshdweep PM MOdi

हाइलाइट्स

  • सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है BoycottMaldives
  • हाल ही में पीएम मोदी ने की थी लक्षद्वीप की यात्रा.

#BoycottMaldives: हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप की यात्रा की. यात्रा के बाद उन्होंने जैसे ही सोशल मीडिया पर अपनी और लक्षद्वीप की प्राकृतिक खूबसूरती की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की वैसे ही भारत समेत दुनिया भर में लक्षद्वीप ट्रेंड करने लगा. लक्षद्वीप खूबसूरती के मामले में मालदीव को टक्कर देता है. भारतीय मालदीव पर खुलकर बात कर रहें. उसकी खूबसूरती की तारीफ कर रहें. लक्षद्वीप को मालदीव से बेहतर बता रहे हैं. इसी से मालदीव चिढ़ गया. क्योंकि ऐसा लग रहा है कि पीएम मोदी की पोस्ट के बाद मालदीव की जगह लोग लक्षद्वीप जाना पसंद करेंगे इसी से मालदीव के नेताओं को जलन होने लगी. वहां की सत्तारूढ़ पार्टी के एक नेता ने भारतीयों को नीचा दिखाने की कोशिश कि जिसके बाद भारतीयों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. उसी का नतीजा है कि सोशल मीडिया पर #BoycottMaldives ट्रेंड कर रहा है.

पहले आप पीएम मोदी का लक्षद्वीप की यात्रा वाली वो फोटो देखिए, जिसे पीएम ने एक्स पर ट्वीट की हैं.


इस समय में मालदीव में प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (पीपीएम) शासन में हैं. मोहम्मद मुज्जू वहां के राष्ट्रपति हैं.  उनकी पार्टी के नेता जाहिद रमीज ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट करके भारतीयों को नीचा दिखाने की कोशिश की.

अब मालदीव के नेता का ट्वीट देखिए



जाहिद रमीज एक्स पर लिखा की आपका कदम काबिले तारीफ है. लेकिन हमसे प्रतिस्पर्धा करने का विचार भ्रामक है. जो सेवाएं हम मुहैया करा रहे है वो कैसे प्रदान कर सकते हैं? वो इतना साफ कैसे हो सकते हैं? कमरों में स्थायी गंदगी सबसे बड़ी गिरावट होगी."


उनके इस ट्वीट के बाद भारतीयों ने सोशल मीडिया पर उनकी लंका लगा दी. इसी कारण एक्स पर #BoycottMaldives ट्रेंड करने लगा. भारतीय यूजर्स #BoycottMaldives का यूज करके अपने मालदीव के अनुभवों को साझा कर रहे हैं.

आप भी देंखे भारतीय किस तरह से मालदीव नेता को सोशल मीडिया पर जवाब दे रहे हैं.

Sanatan Dharm - Ek Hi Dharm नाम के एक्स हैंडल ने पीएम मोदी की मालदीव यात्रा का वीडियो शेयर किया और लिखा कि जब हमारे पास लक्षद्वीप है तो मालदीव जाने की क्या जरूरत है. 

एक यूजर ने लिखा कि कई सालों से मालदीव समुद्र में कचड़ा फेक रहा है


एक यूजर ने लिखा की मालदीव जाने से पहले अपने लक्षद्वीप की खूबसूरती देखें.

 

एक यूजर ने लिखा की मालदीव जाने के लिए 5 लाख रुपये की 3 टिकटे बुक की थी. 1 फरवरी को जाना था लेकिन अब टिकट कैंसिल कर रहा हूं.