#BoycottMaldives: हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप की यात्रा की. यात्रा के बाद उन्होंने जैसे ही सोशल मीडिया पर अपनी और लक्षद्वीप की प्राकृतिक खूबसूरती की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की वैसे ही भारत समेत दुनिया भर में लक्षद्वीप ट्रेंड करने लगा. लक्षद्वीप खूबसूरती के मामले में मालदीव को टक्कर देता है. भारतीय मालदीव पर खुलकर बात कर रहें. उसकी खूबसूरती की तारीफ कर रहें. लक्षद्वीप को मालदीव से बेहतर बता रहे हैं. इसी से मालदीव चिढ़ गया. क्योंकि ऐसा लग रहा है कि पीएम मोदी की पोस्ट के बाद मालदीव की जगह लोग लक्षद्वीप जाना पसंद करेंगे इसी से मालदीव के नेताओं को जलन होने लगी. वहां की सत्तारूढ़ पार्टी के एक नेता ने भारतीयों को नीचा दिखाने की कोशिश कि जिसके बाद भारतीयों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. उसी का नतीजा है कि सोशल मीडिया पर #BoycottMaldives ट्रेंड कर रहा है.
पहले आप पीएम मोदी का लक्षद्वीप की यात्रा वाली वो फोटो देखिए, जिसे पीएम ने एक्स पर ट्वीट की हैं.
Recently, I had the opportunity to be among the people of Lakshadweep. I am still in awe of the stunning beauty of its islands and the incredible warmth of its people. I had the opportunity to interact with people in Agatti, Bangaram and Kavaratti. I thank the people of the… pic.twitter.com/tYW5Cvgi8N
— Narendra Modi (@narendramodi) January 4, 2024
इस समय में मालदीव में प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (पीपीएम) शासन में हैं. मोहम्मद मुज्जू वहां के राष्ट्रपति हैं. उनकी पार्टी के नेता जाहिद रमीज ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट करके भारतीयों को नीचा दिखाने की कोशिश की.
अब मालदीव के नेता का ट्वीट देखिए
The move is great. However, the idea of competing with us is delusional. How can they provide the service we offer? How can they be so clean? The permanent smell in the rooms will be the biggest downfall. 🤷🏻♂️ https://t.co/AzWMkcxdcf
— Zahid Rameez (@xahidcreator) January 5, 2024
जाहिद रमीज एक्स पर लिखा की आपका कदम काबिले तारीफ है. लेकिन हमसे प्रतिस्पर्धा करने का विचार भ्रामक है. जो सेवाएं हम मुहैया करा रहे है वो कैसे प्रदान कर सकते हैं? वो इतना साफ कैसे हो सकते हैं? कमरों में स्थायी गंदगी सबसे बड़ी गिरावट होगी."
उनके इस ट्वीट के बाद भारतीयों ने सोशल मीडिया पर उनकी लंका लगा दी. इसी कारण एक्स पर #BoycottMaldives ट्रेंड करने लगा. भारतीय यूजर्स #BoycottMaldives का यूज करके अपने मालदीव के अनुभवों को साझा कर रहे हैं.
आप भी देंखे भारतीय किस तरह से मालदीव नेता को सोशल मीडिया पर जवाब दे रहे हैं.
Sanatan Dharm - Ek Hi Dharm नाम के एक्स हैंडल ने पीएम मोदी की मालदीव यात्रा का वीडियो शेयर किया और लिखा कि जब हमारे पास लक्षद्वीप है तो मालदीव जाने की क्या जरूरत है.
When we have Lakshadweep, why to go to Maldives....
— Sanatan Dharm - Ek Hi Dharm (@SanatanHiDharm) January 4, 2024
I have decided to #BoycottMaldives
Maldives Govt thinks Indians are not important....Let's show our importance by boycotting Maldives wholly..... pic.twitter.com/jqGH3Cv7Kv
More than 7500 hotel bookings have been cancelled in Maldives.
— 𝐄𝐥𝐥𝐲𝐬𝐞 𝐊𝐚𝐮𝐫 🇮🇳 (@ellyse_kaur) January 6, 2024
More than 2300 flight tickets have been cancelled.
Maldivians should know that we Indians can destroy their economy.
Lakshadweep & Andaman will beat Maldives in 5 years.#BoycottMaldives pic.twitter.com/7IlWtI7ONi
एक यूजर ने लिखा कि कई सालों से मालदीव समुद्र में कचड़ा फेक रहा है
Maldives has been hiding all this sh!t for years. Maldives air is all Poisonous and they have been dumping all the garbage into the ocean all these years.#Maldives #BoycottMaldives pic.twitter.com/t5WKS5Hr8v
— Gopal S (@gopal_S935) January 6, 2024
एक यूजर ने लिखा की मालदीव जाने से पहले अपने लक्षद्वीप की खूबसूरती देखें.
Before going to Maldives to help Maldivians , just look at stunning beauty of Lakshdweep India.#BoycottMaldives#HighwayToGrowth
— Natural Bharat (@tourismGovInd) January 6, 2024
Ministry of Tourism-India pic.twitter.com/hG5yWP1hqM
एक यूजर ने लिखा की मालदीव जाने के लिए 5 लाख रुपये की 3 टिकटे बुक की थी. 1 फरवरी को जाना था लेकिन अब टिकट कैंसिल कर रहा हूं.
Had a 3 week booking worth ₹5 lacs from 1st Feb 2024 at Palms Retreat, Fulhadhoo, Maldives. Cancelled it immediately after their Ministers being racists.
— Rushik Rawal (@RushikRawal) January 6, 2024
Jai Hind 🇮🇳#BoycottMaldives #Maldives #MaldivesKMKB pic.twitter.com/wpfh47mG55