Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो सामने आती रहती है. जिसमें कई बार ऐसे वीडियो भी देखने को मिलते हैं जिसमें देखकर हर कोई हैरान रह जाते हैं. जैसा कि इस वीडियो को देखकर लोगों का हो रहा है. एक नानखटाई बेचने वाले का वीडियो सामने आया है. जिसमें बता चला है कि उनके कुछ दिनों में ही कार खरीद ली है.
फूड ब्लागर ने पुष्टि की
आम तौर पर ऐसा माना जाता है कि नानखटाई बेचने वाले की आमदनी सामान्य से भी निम्न स्तर की माना जाता है. लेकिन कई बार ऐसा देखने को मिल जाता है जिसको देखकर हर कोई हैरान हो जाता है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फूड ब्लॉगर उस नानखटाई वाले से पूछता है कि ये खड़ी फॉर्चूनर आपकी है. जिसपर नानखटाई वाला पूरे कॉनफिडेंस के साथ कहता है कि हां ये मेरी ही फॉर्चूनर है. जिस पर फूड ब्लॉगर कहता है कि मुझे तो विश्वास नहीं हो रहा, तो नानखटाई वाला तुरंत उसकी चाभी दिखाता है. जिसके बाद नानखटाई वाला फॉर्चूनर में बैठता है. हालांकि ये सच में नानखटाई वाले की ही फॉर्चूनर है या किसी और की. कहना मुश्किल है.
यूजर बोले- नानखटाई वाले का जलवा है
इस वायरल वीडियो को @officialshihai नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसको लेकर लोगों की खूब प्रतिक्रिया भी मिल रही है. एक यूजर ने कहा कि नानखटाई बेचता है पर फॉर्चूनर से चलता है. जलवा है भाई का. वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा कि फॉर्चूनर किसका है पहले ये तो पता करो.