Viral Video: वैसे तो लोगों को हर जगह अपनी कलाकारी दिखाने का शौक चढ़ा है. कहीं पर भी अपना कला दिखाने से बाज नहीं आते हैं. कभी-कभी तो ऐसी कलाकारी भी देखने को मिल जाती है जिसको देखने के बाद हर कोई अपना माथा पकड़ लेता है. इसी तरह का वीडियो इस समय देखने को मिल रहा है. जिसमें एक शख्स चलती ट्रेन पर स्टंट करता नजर आ रहा है.
स्टंट करता दिख रहा है शख्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो काफी हैरान करने वाला है. इस वीडियो में एक शख्स ट्रेन में यात्रा करते-करते ऊपर चढ़ जाता है. वहीं ट्रेन के ऊपर चढ़कर स्टंटबाजी कर रहा था. वो कभी किनारे लगे पोल को छु रहा है तो वहीं वो कभी वो ऊपर लगे तार को छुता नजर आ रहा है. इसी दौरान उसकी शरीक तार से छु जाती है और जोरदार धमाका होता है. जिसके वजह से उस शख्स की पूरी शरीर आग में झुलस जाती है.
Roasted 😭 pic.twitter.com/K94D95YW4F
— vibh (@gillujojo) January 25, 2024
कमजोर दिल वाले न देखे वीडियो
हालांकि ये वीडियो कमजोर दिल वालों के लिए बिलकुल भी नही है क्योंकि वो शख्स स्टंट करने के चक्कर में कई ऐसा-ऐसा कारनामा कर रहा है कि देखने के बाद कलेजा हिल जाएगा.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gilluujojo नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसको अभी तक 36 हजार लोग देख चुके हैं वहीं इसको देख कर बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये शख्स जल्दी ही यमराज के पास जाने वाला है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि ऐसे लोगों को पुलिस के पास भेज देना चाहिए.