Viral Video: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड से बचने के लिए लोग तमाम तरह के जुगत लगा रहे हैं. इसी बीच ठंड से बचने का ऐसी तरकीब देखने को मिली है जिसको देख हर कोई हैरान हो रहा है. एक शख्स चलती स्कूटी पर जलती अंगीठी लेकर आग तापता नजर आ रहा है.
बाइक पर बैठे युवक ने किया कारनामा
लोग सर्द से बचने के लिए स्वेटर, जैकेट का प्रयोग कर रहे हैं वहीं सोने के लिए कंबल और रजाई का प्रयोग कर रहे हैं. लोग हर समय आग के पास बैठे नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसको देख हर कोई कंफ्यूज हो रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटी पर कुछ लोग नजर आ रहे हैं. जिसको एक शख्स चला रहा है और पीछे बैठी एक महिला अंगीठी लेकर बैठी नजर आ रही है. यानी ठंड से बचने के लिए बाइक चला रहे लोगों ने ये अनोखा प्लान निकाला है.
यूजर बोले- इलाहाबाद में ये सब हो सकता है
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @ashumitra8855 नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसमें पता चल रहा है कि ये वीडियो प्रयागराज का है. बताया गया है कि प्रयागराज में बहुत ज्यादा ठंड पड़ रही है. जिसके लिए ये तरकीब निकाला गया है. इस वीडियो को देख बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये इलाहाबाद है यहां वो हर चिज होता है जो दुनिया में कहीं न हुआ हो. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि ये गजब का प्लान है. लोगों को इसका पालन करना चाहिए.