Viral Video: इस समय लोगों को प्रैंक वीडियो बनाने का अजब सा भूत सवार हुआ है. लोग कहीं भी किसी से भी प्रैंक करने लग जाते हैं. लेकिन कई बार ये दाव उलटा भी पड़ जाता है. जैसा कि इस वायरल हो रहे वीडियो में देखने को मिल रहा है. जिसमें एक शख्स एक लड़की के साथ प्रैंक कर रहा था तभी उसके साथ खेल हो गया.
प्रैंक कर रहे शख्स को उठा कर पटका
सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं जिसमें प्रैंक वीडियो में देखने को मिलते रहते हैं. जैसा कि इस वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है. एक शख्स एक्सीलेटर सीढ़ी पर चढ़ने के दौरान ऊपर से नीचे आ रही एक लड़की के बालों को टच करता है तभी लड़की के साथ एक लड़का उसको पकड़ लेता है जिसके बाद उठा कर पटक देता है. हालांकि पटकी खाने के बाद युवक तुंरत बताने लगता है कि वो प्रैंक करने के लिए ऐसा कर रहा था. तब जाकर उसको वो लड़का छोड़ता है और बोलता है कि उसे नहीं पता था कि वो प्रैंक कर रहा है.
LMFAOOO y’all gotta stop with these youtube pranks pic.twitter.com/cuELLqDpqG
— kira 👾 (@kirawontmiss) January 21, 2024
यूजर बोले- प्रैंक वाले लोगों को इसी तरह पीटना चाहिए
इस वीडियो को @kirawontmiss नाम के एक्स यूजर ने शेयर किया है. जिसको अभी तक 42 मिलियन यूजर देख चुके हैं वहीं बहुत से यूजर इस वीडियो को देखकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा है कि ये प्रैंक करने वाले सभी लोगों को इसी तरह से पटकना चाहिए. एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि इस शख्स को पहले पता बता कर जाना चाहिए था.