Viral Video: वैसे तो आज के समय में कब क्या देखने को मिल जाता है कुछ पता नहीं होता. ऐसे-ऐसे फल देखने को मिल जाते हैं जिसको देखने को बाद हैरानी होती है. जैसा कि इस वीडियो को देखकर हो रहा है. एक अजीबोगरीब नींबू का वीडियो देखने को मिल रहा है. दो करीब किलो से ज्यादा का नजर आ रहा है.
इस फल की आकृति बहुत अजीब
आपने बहुत तरह के फल देखे होंगे. बहुत से फल ऐसे भी होते हैं जो पहली बार देखने को मिलता है. इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक महिला अजीबोगरीब नींबू का दिखा रही है. ये नींबू की आकृति ऐसी है जिसको देखने वाला हर इंसान कंफ्यूज हो रहा है कि ये नींबू है या फिर कुछ और ही.
यूजर बोले- ट्राइपोफिबिया है
इसका वीडियो @Maxiskitchen नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. जिसमें एक महिला इस विचित्र तरह के फल को चाकू से काटती नजर आती है. काटने के बाद वो दो टूकड़ों में हो जाता है. वहीं इस वीडियो को अभी तक 5 मिलियन यूजर देख चुके हैं वहीं बहुत से यूजर इसको देखकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये मुझे अभी एहसास हुआ कि मेरे पास ट्राइपोफोबिया है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि ये नींबू तो बिलकुल भी नहीं है.