Viral Video: वैसे तो गानों डांस करना बहुत सामान्य बात है. शादी विवाह के दौरान कई बार ऐसा देखने को मिलता है जब लोग जमकर डांस करते नजर आते हैं. शादी में कुछ लोग घोड़े से जाते हैं तो कुछ लोग हाथी की सवारी करते हुए लड़की वाले के दरवाजे पर पहुंचते हैं. इसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ढोल की धुन पर हाथी नाचती हुई नजर आ रही है.
धुन ऐसी कि हाथी को भी आने लगा मजा
आम तौर पर संगीत को सभी पसंद करते हैं. लोग अक्सर खुशी हो या फिर दुखी में या फिर गम में भी गाना का सहारा लेते हैं. ये केवल इंसानों ने नहीं बल्कि जानवरों में भी होता है तभी तो एक शादी के दौरान एक हाथी के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि शादी के लिए सभी लोग तैयार हो गए है ढोल की धुन बज रही है. सभी लोग भी उसी ढोल पर घुमते नजर आ रहे हैं. तभी वहां मौजूद एक हाथी भी डांस करने लगती है. जिसको देखकर सभी लोग खुश हो जाते हैं. क्योंकि हाथी पूरी तरह से सजी हुई नजर आ रही है. साथ ही उसको उस तरह कम ही देखने को मिलता है.
Only Sanatan Culture can keep animals happy. pic.twitter.com/5ObF0LqOsF
— Eminent Woke (@WokePandemic) February 2, 2024
यूजर बोले- सनातन में ही इस तरह शक्ति
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @WokePandemic नाम के यूजर ने एक्स पर शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है कि केवल सनातन संस्कृति में जानवरों को इस तरह से खुशी होकर झुमते हुए देखा जा सकता है.
इस वायरल वीडियो को अभी तक 2 मिलियन यूजर देख चुके हैं वहीं बहुत से यूजर इसको देख अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं एक यूजर ने लिखा है कि हिंदुओं की परमपरा सबसे अलग है इसी वजह से जानवर भी खुश नजर आते हैं वहीं एक यूजर ने लिखा है कि वो शादी बहुत शानदार होगी जहां ऐसा वाक्या देखने को मिले.