menu-icon
India Daily

बांग्लादेश के तड़पते हिंदुओं से BSF के जवान की भावुक अपील, दिल जीत लेगा पूरा Video

Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बन चुकी है. सरकार का पहला कदम यही है कि किसी तरह से उपजी हिंसा को शांत किया जाए. प्रदर्शनकारी बांग्लादेश के हिंदुओं को निशाना बना रहे. हजारों की संख्या में बांग्लादेश के अल्पसंख्यक भारत में अवैध रूप से घुसने की कोशिश में बॉर्डर पर एकत्रित हुए हैं. बीएसएप के जवान ने उन्हें समझाया कि आप भारत में क्यों नहीं आ सकते. इसके एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो देखकर आप भी भावुक हो सकते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Bangladesh Crisis Viral Video BSF Jawan
Courtesy: Social Media

Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को पूरा विश्व देख रहा है. वहां के अल्पसंख्यक अपनी पहचान बचाने के लिए भारत के दरवाजे पर खड़े हैं. हजारों की संख्या  में बांग्लादेश के हिंदू कूच बिहार बॉर्डर पर आकर खड़े हैं. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवान उन्हें समझाते नजर आ रहे हैं. हमारे जावन बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को ये बातने की कोशिश कर रहे हैं कि अवैध रूप से किसी भी देश में घुसना कानून अपराध है. बीएसएफ के जवान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह भावुक होकर हजारों की संख्या में भारत के बॉर्डर पर आकर खड़े अल्पसंख्यों को समझाने की कोशिश कर रहा है. 

BSF के एक जवान ने पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में सीमा पर डेरा डाले हुए सैकड़ों चिंतित बांग्लादेशियों से विनती करते हुए कहा, "कृपया मेरी बात सुनिए, चिल्लाने से कुछ नहीं होगा." पूरा वीडियो देखकर आप भी भावुक हो सकते हैं. 

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा

बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद से भारत ने अपने अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. BSF के जवान हाई अलर्ट पर हैं.  रविवार को पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मेघालय सीमा के जरिए घुसपैठ की कोशिश कर रहे 11 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है. इसी  बीच सोशल मीडिया पर बांग्लादेशियों को समझाते हुए बीएसएफ जवान का एक वीडियो सामने आया जो सभी का दिल जीत सकता है. 

आप भी देखें भावुक Video

वीडियो BSF जवान कहता नजर आ रहा है- "हम सभी जानते हैं कि आप किन समस्याओं का सामना कर रहे हैं. पूरी दुनिया जानती है, लेकिन बात करने की जरूरत है. हम इस तरह से मुद्दों को हल नहीं कर सकते, हम आपको इस तरह से सीमा पार करने नहीं दे सकते, है ना?"

जवान आगे कहता है- "बिना बात किए समाधान नहीं निकलता. इसलिए बात करने की जरूरत है. एक बार जब यह हो जाएगा, तो हम देखेंगे कि हम आपकी सुरक्षा कैसे कर सकते हैं. आप देख सकते हैं कि मेरे सीनीयर आपकी सुरक्षा को लेकर आपके अधिकारियों से बात कर रहे हैं. अगर आप सीमा पार करने पर जोर देते हैं तो क्या यह संभव है? आप खुद ही मुझे बताइए?"

जवान के इतना पूछने के बाद बॉर्डर पर खड़े सैकड़ों बांग्लादेशी हिंदु न में जवाब देते हैं. यानी वहां खड़े लोग जवान की बातों को समझ रहे हैं. 

बीएसएफ के जवान ने बॉर्डर पर खड़े लोगों से वापस लौट जाने की बात कही. बांग्लादेश के अधिकारियों से बातचीत के बाद यही निष्कर्ष निकला था.