अरविंद केजरीवाल भारत के एक राजनेता हैं. 2011 में हुए अन्ना आंदोलन से चर्चा में आए अरविंद केजरीवाल अब आम आदमी पार्टी के मुखिया हैं. राजनीति में आने से पहले अरविंद केजरीवाल भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारी और फिर सामाजिक कार्यकर्ता हुआ करते थे. सूचना के अधिकार (RTI) के क्षेत्र में काम करने की वजह से अरविंद केजरीवाल को मैग्सेसे पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. अरविंद केजरीवाल अब दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं.
राजनीति में उतरने वाले अरविंद केजरीवाल ने पहली बार कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाई थी और खुद दिल्ली के सीएम बने थे. हालांकि, 49 दिनों में ही इस्तीफा देकर अरविंद केजरीवाल ने फिर से सुर्खियां बटोरी थीं. अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में साल 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने एकतरफा जीत हासिल की थी. 2015 से अब तक अरविंद केजरीवाल लगातार दिल्ली के सीएम बने हुए हैं. उनकी अगुवाई में आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा भी हासिल कर लिया है.
अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी अब दिल्ली के अलावा पंजाब में भी सरकार बना चुकी है. इतना ही नहीं, गोवा और गुजरात जैसे राज्यों में भी वह एक नई ताकत बनकर उभरी है.