menu-icon
India Daily

'मफलर से लेकर 'शीश महल' तक...,' केजरीवाल के वायरल डिनर VIDEO पर सोशल मीडिया में मचा हंगामा

वरिष्ठ बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने वीडियो पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "केजरीवाल ने एक बार खुद को 'आम आदमी' के रूप में दिखाया था - लेकिन यह सब दिखावा था.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Arvind Kejriwal
Courtesy: Social Media

देश की राजधानी दिल्ली में ऑपरेशन शीशमहल के बाद सियासत गरम है. घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है.इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने बुधवार (6 नवंबर) को पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. क्योंकि, एक वायरल वीडियो में उन्हें कथित तौर पर एक शानदार डिनर में शामिल होते दिखाया गया था. उन्होंने इसे स्वयंभू “आम आदमी” द्वारा धन का “दुर्भाग्यपूर्ण” प्रदर्शन कहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कथित तौर पर केजरीवाल को 8 लोगों की क्षमता वाली डाइनिंग टेबल पर बैठे हुए दिखाया गया है, जिस पर कई तरह के शानदार व्यंजन परोसे जा रहे हैं. जिसमें उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल समेत कई अन्य लोगों के साथ उनके बगल में बैठी हुए नजर आ रहे हैं. जो शानदार सजावट, बढ़िया कटलरी और भव्य इंटीरियर से सजी हुई है.

BJP और कांग्रेस ने केजरीवाल पर निशाना साधा

हालांकि, इस वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने सोशल मीडिया पर केजरीवाल की जमकर आलोचना की और उनकी पिछली “आम आदमी” छवि से बिलकुल अलग होने का मज़ाक उड़ाया. इस घटना ने सोशल मीडिया में माहौल पैदा कर दिया है, जिसमें कई लोगों ने उनके आस-पास की विलासिता को आम लोगों से अलग बताया हैं.

वायरल हो रहे वीडियो पर BJP ने केजरीवाल पर बोला हमला

इस दौरान वरिष्ठ बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने वीडियो पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "केजरीवाल ने एक बार खुद को 'आम आदमी' के रूप में दिखाया था - लेकिन यह सब दिखावा था.हुसैन ने आगे कहा, "पहले वह मफलर पहनकर खांसते थे. अब उनकी खांसी ठीक हो गई है, जबकि पूरी दिल्ली खांस रही है.

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान हुसैन ने केजरीवाल पर 'पाखंड' का आरोप लगाते हुए कहा, "उन्होंने एक बार कहा था कि वह सरकारी घर नहीं लेंगे, फिर भी उन्होंने अपने लिए 'शीश महल' बनवा लिया है. हुसैन ने कहा कि केजरीवाल सरकारी कारों से परहेज करते हैं, फिर भी अब वह हेलीकॉप्टर से यात्रा करते हैं. काश हर आम आदमी को इस तरह से भोजन करने का सौभाग्य मिलता; केजरीवाल ने अपना असली रंग दिखा दिया है.

केजरीवाल कभी भी सच्चे 'आम आदमी' नहीं थे- शहनवाज हुसैन

हुसैन ने कहा, "केजरीवाल कभी भी सच्चे 'आम आदमी' नहीं थे. वह एक आईआरएस अधिकारी थे जो आराम से रहते थे, और वह और उनकी पत्नी दोनों ही उच्च वेतन पाते थे. हालांकि,अब हम मफलर और ढीली शर्ट के पीछे की सच्चाई देख रहे हैं - एक विलासितापूर्ण जीवन जी रहे हैं.

जानिए कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने क्या कहा?

इस बीच, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने भी केजरीवाल की आलोचना करते हुए वीडियो को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए दीक्षित ने कहा, "आमतौर पर कोई भी ऐसे निजी मामलों पर टिप्पणी नहीं करता. हालांकि, जिस तरह से केजरीवाल ने अपनी सादगी भरी जिंदगी को बेचा, वह दुर्भाग्यपूर्ण है.

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि वायरल वीडियो केजरीवाल की काली सच्चाई को दर्शाता है, उन्होंने कहा, "राजनीति में पहले दिन से ही उनका लक्ष्य साफ है - सत्ता और विलासिता का आनंद लेना. उस समय केजरीवाल दाल-रोटी खाते थे .क्योंकि उनके पास कोई विकल्प नहीं था. अब, धन और सत्ता तक पहुंच के साथ, उनकी भूख बढ़ गई है.