menu-icon
India Daily

'यमुना में जहर' पर EC के 5 सवाल, केजरीवाल का सीधा जवाब- 'CEO की चिट्ठी'

आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने एक विस्तृत छह पृष्ठीय उत्तर में दिल्ली जल बोर्ड की सीईओ शिल्पा शिंदे द्वारा दिल्ली के मुख्य सचिव को भेजी गई चिट्ठी का जिक्र किया है, जिसमें यमुना नदी में अमोनिया की समस्या पर प्रकाश डाला गया है.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma
'यमुना में जहर' पर EC के 5 सवाल, केजरीवाल का सीधा जवाब- 'CEO की चिट्ठी'
Courtesy: sm

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यमुना नदी में जहरीले पानी को लेकर चुनाव आयोग (EC) की ओर से मिले नोटिस का जवाब दिया है. छह पन्नों के इस जवाब में उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड की सीईओ शिल्पा शिंदे की चिट्ठी का हवाला दिया है, जिसमें यमुना में अमोनिया की मौजूदगी का जिक्र किया गया था.

चुनाव आयोग ने पूछे 5 सवाल, केजरीवाल ने दिया एक ही जवाब

चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल से यमुना नदी की स्थिति पर 5 सवाल पूछे थे, जिनका उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड (DJB) की सीईओ की चिट्ठी का संदर्भ देकर जवाब दिया. इस चिट्ठी में दिल्ली के मुख्य सचिव को सूचित किया गया था कि यमुना के पानी में अमोनिया का स्तर खतरनाक रूप से बढ़ चुका है, जो दिल्ली की जल आपूर्ति को प्रभावित कर सकता है.

चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने अपने जवाब में चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने तर्क दिया कि EC का नोटिस पक्षपातपूर्ण है और यह सरकार के कामकाज को प्रभावित करने की कोशिश है. उन्होंने कहा कि उनका बयान सरकारी दस्तावेजों और तथ्यों पर आधारित है, जिसे चुनाव आयोग राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहा है.

यमुना प्रदूषण पर आम आदमी पार्टी का रुख

हालांकि AAP लंबे समय से यमुना सफाई को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करती रही है. सरकार का कहना है कि औद्योगिक कचरे और अन्य प्रदूषकों की वजह से नदी की स्थिति खराब हुई है, लेकिन उनकी सरकार इसके समाधान के लिए लगातार प्रयास कर रही है. केजरीवाल का यह जवाब एक बार फिर चुनाव आयोग और आम आदमी पार्टी के बीच तनावपूर्ण संबंधों को उजागर करता है. अब देखना होगा कि EC इस पर क्या अगला कदम उठाता है और यह मामला आगे क्या मोड़ लेता है.