Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा आरोप लगाया है, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है.
केजरीवाल का दावा - 'BJP हार से डरी हुई है'
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी एक ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है, जबकि भाजपा हार की कगार पर पहुंच चुकी है. उन्होंने कहा, ''हमें जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार भाजपा दिल्ली पुलिस का दुरुपयोग करने जा रही है. वे गुंडई कराकर चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं.'' वहीं केजरीवाल का कहना है कि BJP, दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल विपक्ष को डराने और मतदाताओं पर दबाव बनाने के लिए कर सकती है.
VIDEO | Delhi Assembly Elections: AAP National Convenor Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) says, “AAP is moving towards a historic win and BJP is moving towards facing a defeat. As per the information we are receiving, BJP is going to make full misuse of Delhi Police.”… pic.twitter.com/AhnGsltGTw
— Press Trust of India (@PTI_News) February 3, 2025
BJP पर पुलिस के दुरुपयोग का आरोप
वहीं बता दें कि AAP प्रमुख ने दावा किया कि भाजपा चुनाव हारने के डर से लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली पुलिस का राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल किया गया तो यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक होगा. हालांकि, भाजपा ने इन आरोपों को बेबुनियाद और हास्यास्पद बताया है. पार्टी प्रवक्ताओं का कहना है कि AAP हार के डर से झूठे आरोप लगा रही है.
AAP का जनता से अपील
इसके अलावा बताते चले कि केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से अपील की कि वे डरने के बजाय लोकतंत्र को मजबूत करें और बिना किसी दबाव के मतदान करें. उन्होंने कहा कि जनता भाजपा की रणनीति को समझ चुकी है और इस बार उसका जवाब वोट के जरिए देगी.
चुनाव के मद्देनजर बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी
हालांकि, दिल्ली में चुनावी माहौल गरमाता जा रहा है. भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच राजनीतिक टकराव चरम पर है. आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार और भी तेज होने की उम्मीद है. अब देखना यह होगा कि क्या चुनाव निष्पक्ष तरीके से संपन्न होंगे या केजरीवाल के दावों में कोई सच्चाई सामने आएगी.