menu-icon
India Daily

गुजरात में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज शर्मनाक, डेयरी के मुनाफे में हिस्सेदारी मांगना गुनाह नहीं: केजरीवाल

गुजरात के साबरकांठा जिले में डेयरी मुनाफे में हिस्सेदारी की मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे पशुपालकों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और आंसू गैस छोड़े जाने की घटना ने पूरे प्रदेश में रोष फैला दिया है. आम आदमी पार्टी ने इस घटना की तीखी आलोचना करते हुए इसे बीजेपी सरकार की तानाशाही बताया. इस बर्बर कार्रवाई में एक किसान की मौत हो गई, जिसके बाद "आप" नेताओं ने मृतक परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
 Arvind Kejriwal
Courtesy: web

मंगलवार को गुजरात के साबरकांठा ज़िले में स्थित साबर डेयरी के बाहर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे पशुपालकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. पशुपालक डेयरी के मुनाफे में अपनी हिस्सेदारी की मांग कर रहे थे. इस दौरान हुई झड़प में एक पशुपालक की मौत हो गई और कई घायल हो गए. इस घटना ने राज्य में राजनीति को गर्मा दिया है. आम आदमी पार्टी ने इसे ‘तानाशाही’ करार देते हुए बीजेपी सरकार पर सीधा हमला बोला है.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा कि डेयरी के मुनाफे में हिस्सा मांगना कोई अपराध नहीं है. उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे पशुपालकों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस चलवाकर बर्बरता की सारी हदें पार कर दी हैं. एक्स (पूर्व ट्विटर) पर किए गए पोस्ट में केजरीवाल ने कहा, "एक डेयरी किसान की मौत बेहद दुखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. गुजरात की जनता इस तानाशाही का जवाब देगी."

AAP नेताओं ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

घटना के बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मृतक पशुपालक के परिवार से मिलने पहुंचे. पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष इशुदान गढ़वी, प्रभारी गोपाल राय, संगठन मंत्री जयदीप सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने परिवार को सांत्वना दी. इशुदान गढ़वी ने कहा कि अपने अधिकारों की मांग करना गलत नहीं है, और बीजेपी सरकार को यह नहीं सोचना चाहिए कि वह पुलिस बल से किसानों और पशुपालकों की आवाज को दबा सकेगी.

कार्रवाई की हो रही मांग

जानकारी के अनुसार, साबर डेयरी के बाहर पशुपालक लंबे समय से मुनाफे में अपनी हिस्सेदारी की मांग कर रहे थे. मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से इकट्ठा हुए पशुपालकों पर अचानक लाठीचार्ज किया गया और आंसू गैस के गोले छोड़े गए. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इस कार्रवाई को 'दमनात्मक' और 'अलोकतांत्रिक' बताया और मृतक को न्याय दिलाने की मांग की. पार्टी ने इस मुद्दे को विधानसभा और राष्ट्रीय स्तर तक उठाने की बात कही है.