menu-icon
India Daily

केजरीवाल ने 'मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना' को बताया ऐतिहासिक कदम, सभी नागरिकों को मिलेगा 10 लाख तक का कैशलेस इलाज

पंजाब सरकार ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत हर नागरिक को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त कैशलेस इलाज मिलेगा. इस योजना को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि यह योजना समाज के हर वर्ग के लिए है और इससे आम लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता मिलेगी. उन्होंने इसे देश को मजबूत बनाने की दिशा में एक सच्चा राष्ट्रनिर्माण कार्य बताया.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
arvind kejriwal
Courtesy: web

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब सरकार की ओर से शुरू की गई 'मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना' को हर नागरिक के लिए स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक पहल बताया. उन्होंने कहा कि यह योजना समाज के हर वर्ग को स्वास्थ्य का अधिकार दिलाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी .

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि यह योजना दशकों पहले लागू हो जानी चाहिए थी, लेकिन दुर्भाग्यवश अब तक देश में शासन करने वालों की प्राथमिकता में आम जनता की मूलभूत जरूरतें नहीं थीं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी शुरू से ही शिक्षा और स्वास्थ्य को राष्ट्र निर्माण की बुनियाद मानती रही है और इस पर निरंतर कार्य कर रही है.

‘आप’ द्वारा किया गया यह प्रयास असली राष्ट्र सेवा

उन्होंने आगे कहा कि जो लोग देश को "विश्वगुरु" बनाने की बातें करते हैं, उन्होंने कभी आम नागरिकों की बुनियादी सुविधाओं की चिंता नहीं की. उन्होंने सिंगापुर, जापान और जर्मनी जैसे देशों का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां की सफलता का कारण इन देशों का शिक्षा और स्वास्थ्य पर ज़ोर देना है. केजरीवाल ने जोर देकर कहा कि ‘आप’ द्वारा किया गया यह प्रयास असली राष्ट्र सेवा है.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की कोशिशों का ही परिणाम है कि भारत सरकार के 'नेशनल अचीवमेंट सर्वे' में शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब अब देश में पहले स्थान पर आ गया है, जबकि 2017 में इसका स्थान 17वां था. उन्होंने कहा कि यह बदलाव इस बात का प्रमाण है कि जब सरकार की नीयत साफ हो, तो बदलाव संभव है.

अब तक खोले जा चुके हैं 881 आम आदमी क्लिनिक

पंजाब में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर किए जा रहे प्रयासों पर उन्होंने बताया कि अब तक राज्य में 881 आम आदमी क्लिनिक खोले जा चुके हैं, जो पूरी तरह मुफ्त इलाज और दवाइयां उपलब्ध करवा रहे हैं. आने वाले समय में 200 नए क्लिनिक और शुरू किए जाएंगे ताकि हर क्षेत्र में इलाज की सुविधा आसानी से लोगों को मिल सके.

2 अक्टूबर से लागू होगी योजना

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना की जानकारी देते हुए केजरीवाल ने कहा कि यह योजना 2 अक्टूबर 2025 से लागू होगी. इसके तहत राज्य के हर परिवार को 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिलेगा. पहले यह सीमा 5 लाख रुपये थी, जिसे अब बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है. इस योजना में किसी प्रकार की आय सीमा नहीं रखी गई है, जिससे समाज के हर वर्ग को इसका लाभ मिल सकेगा.

उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना के अंतर्गत सभी नागरिक चाहे वे सरकारी कर्मचारी हों, पेंशनर हों या किसी भी वर्ग से आते हों स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पात्र होंगे. स्वास्थ्य कार्ड पंजीकरण के लिए कैंप लगाए जाएंगे और नागरिक आधार कार्ड या वोटर आईडी से ऑनलाइन भी पंजीकरण करा सकेंगे.

 पैसों के अभाव में कोई भी इलाज से वंचित नहीं रहेगा

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब कोई भी नागरिक सिर्फ पैसों के अभाव में इलाज से वंचित नहीं रहेगा. सरकारी या सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में यह इलाज बिल्कुल मुफ्त होगा. उन्होंने इसे पंजाब सरकार की ईमानदारी और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता का उदाहरण बताया.

कार्यक्रम के अंत में केजरीवाल ने कहा कि पंजाब देश का पहला राज्य बन गया है जहाँ लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा, मुफ्त शिक्षा, मुफ्त बिजली और बस यात्रा जैसी सुविधाएँ एक साथ मिल रही हैं. उन्होंने इस मौके पर जनता को बधाई देते हुए कहा कि सरकार आगे भी इसी तरह जनकल्याण की योजनाएं लागू करती रहेगी, जो "सरबत दा भला" के सिद्धांत पर आधारित होंगी.