menu-icon
India Daily

लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में AAP की जीत, केजरीवाल बोले- जनता ने काम की राजनीति को दी मंजूरी

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में मिली शानदार जीत को जनता का ‘आप’ की काम की राजनीति पर भरोसा बताया. धन्यवाद सभा में उन्होंने कहा, “लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में ‘आप’ की जीत इस बात का सबूत है कि पंजाब की जनता को हमारी काम की राजनीति ही पसंद है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
aap
Courtesy: web

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में मिली शानदार जीत को जनता का ‘आप’ की काम की राजनीति पर भरोसा बताया. धन्यवाद सभा में उन्होंने कहा, “लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में ‘आप’ की जीत इस बात का सबूत है कि पंजाब की जनता को हमारी काम की राजनीति ही पसंद है.”आ उन्होंने इसे 2027 में पंजाब और गुजरात में ‘आप’ की सरकार बनने का सेमीफाइनल करार दिया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भगवंत मान, पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया और अन्य नेता मौजूद रहे.

‘आप’ की जीत और बीजेपी-कांग्रेस की हार

केजरीवाल ने कहा, “विसावदर-लुधियाना पश्चिम उपचुनाव सेमीफाइन की तरह है, जो इस बात का संकेत है कि 2027 में गुजरात और पंजाब में ‘आप’ की सरकार बनेगी.” उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, “बीजेपी-कांग्रेस का रिश्ता प्रेमी-प्रेमिका का है, दोनों मिलकर चुनाव लड़ते हैं, लेकिन पंजाब में इनके पास कोई मुद्दा नहीं है.” उन्होंने आरोप लगाया कि जब ‘आप’ ने नशे के खिलाफ एक बड़े नेता को जेल भेजा, तो “कांग्रेस-बीजेपी उसे बचाने के लिए एकजुट हो गईं.”

पंजाब में ‘आप’ की उपलब्धियां

केजरीवाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली क्षेत्र में ‘आप’ सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया. उन्होंने कहा, “2017 में पंजाब शिक्षा में 29वें स्थान पर था, आज पहले नंबर पर है.” उन्होंने बताया कि 90% घरों को जीरो बिजली बिल और 60% खेतों को सिंचाई का पानी उपलब्ध कराया गया है.  उन्होंने जोड़ा, “31 मार्च 2026 तक 90% खेतों तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य है.”

बेअदबी के खिलाफ कड़ा कानून

केजरीवाल ने घोषणा की, “बेअदबी के खिलाफ सख्त कानून लाने जा रहे हैं, कांग्रेस-बीजेपी से पूछें कि उसे समर्थन करना है या विरोध.” मुख्यमंत्री मान ने कहा, “जिन्होंने पंजाब को लूटा, उन्हें जवाब देना होगा.” उन्होंने नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा दोहराया.