First Phone Call: आज World Telecommunication Day है. आज के दिन हम आपको कम्यूनिकेशन से संबंधित एक अहम बात बता रहे हैं. क्यों आप जानते हैं कि दुनिया की पहली फोन कॉल किसने की थी? अगर नहीं, तो यहां हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं. दुनिया की पहली कॉल 10 मार्च, 1876 को की गई थी. इसके बाद से कम्यूनिकेशन पूरी तरह बदल गई.
10 मार्च 1876 को जब अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने पहली बार टेलीफोन कॉल किया तो यह एक यादगार पल गया. यह पल बोस्टन, मैसाचुसेट्स में एक छोटी लैब में हुआ जहां बेल और उनके अस्सिटेंट थॉमस वाटसन, एक ऐसे डिवाइस पर काम कर रहे थे जो तारों पर आवाज को ट्रांसमिट कर सकता था. टेलीफोन के जरिए बोले गए पहले शब्द काफी आसान और ऐतिहासिक रहे. ये शब्द थे- “मिस्टर वाटसन, यहां आइए, मैं आपसे मिलना चाहता हूं.” इनके बाद से ह्यूमन कम्यूकेशन में एक नए युग की शुरुआत हुई.
World Telecommunication and Information Society Day is observed each year on 17th May to raise awareness of the power of the Internet & other technologies to improve lives & bridge the digital divide.
India continues to make significant strides in expanding its telecommunication… pic.twitter.com/9bezZQgd2N— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) May 17, 2025Also Read
ग्राहम बेल द्वारा टेलीफोन का आविष्कार वर्षों की रिसर्च का रिजल्ट था. हालांकि, वो उस समय वॉयस कम्यूनिकेशन पर काम करने वाले पहले इंसान नहीं थे लेकिन वो ऐसे पहले व्यक्ति जरूर थे जिन्होंने इस डिवाइस को पहले बनाया. टेलीफोन ने साउंड को तार पर इलेक्ट्रिक सिग्नल के जरिए ट्रैवल करने की अनुमति दी. पहली सफल कॉल से कुछ दिन पहले ही बेल ने टेलिफोन के लिए पेमेंट सबमिट किया था जिसने दुनिया को बदलकर रख दिया.
इस इनवेन्शन ने लोगों के बातचीत के तरीके को बदलकर रख दिया. टेलीफोन से पहले, लोग एक-दूसरे से बात करने के लिए लेटर और टेलीग्राफ का पर भी निर्भर थे जो केवल मोर्स कोड भेज सकता था.
फिर कुछ ही वर्षों में, टेलीफोन लाइनें संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोप के शहरों और कस्बों को कनेक्ट करने का काम करने लगीं. 20वीं सदी की शुरुआत में, घरों और दफ्तरों में फोन आम हो गए थे. आधुनिक इतिहास में टेलीफोन सबसे महत्वपूर्ण आविष्कारों में से एक बना हुआ है.