Smartphones Launched In July: जुलाई 2025 का महीना भारत में स्मार्टफोन प्रेमियों के लिए बेहद ही व्यस्त रहा. इस महीने कई नए फोन्स लॉन्च किए गए, जिनमें हाई-एंड फोल्डेबल से लेकर बजट-फ्रेंडली फोन तक, हर किसी के लिए कुछ न कुछ है. अगर आप नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां हम आपको एक लिस्ट दे रहे हैं जिसमें इस महीने लॉन्च हुए फोन्स की डिटेल्स मौजूद हैं.
इस लिस्ट में नथिंग फोन 3, ओप्पो रेनो 14 सीरीज, OnePlus Nord 5 सीरीज, Samsung Galaxy Z Fold 7, वीवो एक्स फोल्ड 5 शामिल हैं. ये सभी कमाल के फीचर्स के आते हैं.
6.67 इंच AMOLED स्क्रीन
स्नैपड्रैगन 8s जेनरेशन 4 प्रोसेसर
16GB तक रैम और 512GB स्टोरेज
ट्रिपल रियर कैमरे (50MP मेन) + टेलीफोटो लेंस
65W फास्ट चार्जिंग के साथ बड़ी 5500mAh की बैटरी
कीमत ₹79,999 से शुरू
फ्लिपकार्ट, क्रोमा, विजय सेल्स और अन्य पर उपलब्ध
दो मॉडल: रेनो 14 और रेनो 14 प्रो
दोनों में 50MP का रियर और फ्रंट कैमरा
रेनो 14 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450 और 6200mAh की बैटरी
रेनो 14 में डाइमेंसिटी 8350 और 6000mAh की बैटरी
कीमत ₹37,999 (रेनो 14) और ₹49,999 (रेनो 14 प्रो)
Amazon, Oppo वेबसाइट और रिटेल स्टोर पर उपलब्ध
OnePlus Nord 5 सीरीज:
इसमें Nord 5 और Nord CE 5 शामिल हैं
Android 15 और AI फीचर्स
50MP का रियर कैमरा, 80W का फास्ट चार्जर
शॉर्टकट के लिए प्रोग्रामेबल प्लस की (Nord 5)
कीमत Nord 5 के लिए ₹31,999 और Nord CE 5 के लिए ₹24,999
Amazon, OnePlus स्टोर और ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध
फोल्डेबल फोन, अब तक का सबसे पतला और हल्का
Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर
200MP का रियर कैमरा, 4400mAh की बैटरी
कीमतें शुरुआती कीमत ₹1,74,999
सैमसंग स्टोर्स, अमेजन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध
8.03 इंच फोल्डेबल डिस्प्ले
स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर
तीन 50MP रियर कैमरे, दो 20MP फ्रंट कैमरे
6000mAh की बैटरी, वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट
कीमत: ₹1,49,999 (16GB + 512GB)
फ्लिपकार्ट और वीवो के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध