menu-icon
India Daily

OnePlus Nord CE 5 पर अब तक का सबसे तगड़ा डिस्काउंट, जानें ऑफर

OnePlus Nord CE 5 Discount: वनप्लस ने कुछ ही समय पहले नॉर्ड CE 5 स्मार्टफोन लॉन्च किया था. इस फोन की कीमत में भारी कीमत की गई है. अमेजन से इसे कम कीमत में खरीदा जा सकेगा.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
OnePlus Nord CE 5 Discount

OnePlus Nord CE 5 Discount: वनप्लस ने कुछ ही समय पहले नॉर्ड CE 5 स्मार्टफोन लॉन्च किया था. इस फोन की कीमत में भारी कीमत की गई है. इस फोन में 7100 एमएएच की बैटरी दी गई है. साथ ही दमदार परफॉर्मेंस और एआई आधारित फीचर्स दिए गए हैं. इस फोन की की शुरुआती 24,999 रुपये है. इस पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है. नो कॉस्ट EMI और 23,450 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. 

वनप्लस ने अपने दमदार नॉर्ड CE 5 स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती की है. अगर आप इस फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह अच्छा मौका है. इसे अमेजन से खरीदा जा सकेगा. 

नई कीमतें और ऑफर: 

इस फोन को तीन वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा. पहला वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 24,999 रुपये है. वहीं, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है. इसके तीसरे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है. 

सेल के दौरान 2,000 रुपये की इंस्टैंट छूट दी जा रही है. नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी उपलब्ध है. पुूराना फोन एक्सचेंज करने पर 23,450 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है. 

OnePlus Nord CE 5 के फीचर्स: 

इसमें 7100mAh की बैटरी दी गई है. यह 80W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इस फोन में 6.77 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. इसकी पीक ब्राइटनेस 1430 निट्स है. यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 8350 एपेक्स प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है. 

यह Android 15 पर आधारित OxygenOS 15 पर काम करता है. इसमें बेहतर एक्सपीरियंस के लिए गूगल जेमिनी जैसे फीचर्स मौजूद हैं. फोन में 50MP का मेन सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है. फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में ड्यूल सिम, ब्लूटूथ 5.4 और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं. इसे मार्बल मिस्ट, ब्लैक इनफिनिटी और नेक्सस ब्लू में उपलब्ध कराया गया है.