WhatsApp Wedding Invitation Scam: आजकल की डिजिटल दुनिया में जहां लोग अपनी शादी के न्योते भी डिजिटल तरीके से भेजने लगे हैं, वहीं इस डिजिटल दुनिया का फायदा कुछ क्रिमिनल्स भी उठा रहे हैं. हाल ही में एक नया स्कैम सामने आया है, जिसे व्हाट्सएप वेडिंग इनविटेशन स्कैम कहा जा रहा है. इस स्कैम के बारे में साइबर पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी है. आइए जानते हैं इस स्कैम के बारे में विस्तार से.
व्हाट्सएप वेडिंग इनविटेशन स्कैम क्या है: आजकल लोग व्हाट्सएप पर डिजिटल शादी के इनविटेशन भेजते हैं. पर अब साइबर क्रिमिनल्स इस तरीके का इस्तेमाल कर लोगों को धोखा दे रहे हैं. वे शादी के डिजिटल इनविटेशन के नाम पर एक एपीके फाइल भेजते हैं, जो असल में एक एंड्रॉइड एप्लिकेशन फाइल होती है. आमतौर पर शादी के इनविटेशन कार्ड पीडीएफ फाइल में होते हैं, लेकिन साइबर क्रिमिनल्स एपीके फाइल भेजकर लोगों को धोखा दे रहे हैं.
जब लोग इस एपीके फाइल पर क्लिक करते हैं, तो यह फाइल उनके फोन में एक एप इंस्टॉल कर देती है. यह एप फोन के डाटा और एक्टिविटीज पर नजर रखने लगता है, यानी यह एप आपके फोन की जासूसी करने लगता है. इसके जरिए साइबर अपराधी आपके फोन को पूरी तरह से कंट्रोल कर सकते हैं.
एक बार जब यह मैलवेयर एक्टिव हो जाता है, तो साइबर क्रिमिनल्स आपके फोन से कई तरह की जानकारी चुरा सकते हैं. वे आपके निजी डाटा, जैसे कि मैसेज , फोटो, वीडियो आदि चुरा सकते हैं. इसके अलावा, वे आपके बैंक अकाउंट तक पहुंच सकते हैं और आपकी जानकारी के बिना ही पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
अनजान नंबर से आए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें: अगर आपको किसी अनजान नंबर से शादी का इनविटेशन मिलता है, तो उस पर क्लिक करने से बचें.
एपीके फाइल डाउनलोड न करें: किसी भी अननोन व्यक्ति द्वारा भेजी गई एपीके फाइल को डाउनलोड न करें.
निजी जानकारी न दें: अपनी निजी जानकारी जैसे फोन नंबर, आधार नंबर, पैन नंबर, जन्म तिथि, लोकेशन आदि किसी को भी न दें.
ओटीपी की जानकारी न दें: कभी भी किसी को अपने फोन पर आए ओटीपी की जानकारी न दें, क्योंकि यह आपके अकाउंट की सुरक्षा के लिए जरूरी होता है.
स्कैम का संदेह हो तो तुरंत कॉन्टैक्ट करें: अगर आपको लगता है कि आप स्कैम का शिकार हो गए हैं या ऐसा कुछ शक हो रहा है, तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉन्टैक्ट करें.