Vivo T4 Pro India Launch: Vivo कल यानि 26 अगस्त को दोपहर 12 बजे भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. यह फोन अगस्त 2024 में लॉन्च हुए वीवो टी3 प्रो का अपग्रेडेड वर्जन होगा. वीवो ने पहले ही Vivo T4 Pro के बारे में कुछ टीजर इमेज और जानकारी शेयर की थीं. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का 3X पेरिस्कोप जूम लेंस है. इसका मतलब है कि आप इमेज क्वालिटी खोए बिना दूर की चीजों को जूम इन कर सकते हैं.
इस फोन में आपकी फोटोज को बेहतर बनाने और प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में मदद करने के लिए AI टूल भी शामिल हैं. इन स्मार्ट फीचर्स से फोन को और भी यूजर-फ्रेंडली और इस्तेमाल में मजेदार बनाने की उम्मीद है. चलिए जानते हैं Vivo T4 Pro की संभावित कीमत और फीचर्स.
इसकी कीमत 25,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है. लॉन्च के तुरंत बाद इसे फ्लिपकार्ट और वीवो के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर के जरिए खरीदा जा सकेगा. अब बात करते हैं इसके डिजाइन की, जिसके बारे में कई लीक्स सामने आए हैं.
टीजर्स के अनुसार, यह फोन ब्लू और गोल्डन कलर में उपलब्ध होगा. इसमें पीछे की तरफ एक राउंड शेप कैमरा सेटअप होगा. बेहतर लाइट के लिए ऑरा रिंग लाइट दी जाएगी. साथ ही यह फोन वॉटर और डस्ट से सुरक्षित रहेगा जिसके लिए इसमें IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है. यह 7.53 मिमी मोटा होगा, जिससे यह पतला और पकड़ने में आसान होगा.
इसमें 6.78 इंच की कर्व्ड AMOLED स्क्रीन होगी जिसका रेजोल्यूशन 1.5K होगा. इसमें 32MP का कैमरा होगा. यह फोन स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 प्रोसेसर पर चलेगा और एंड्रॉइड 15 और फनटच OS 15 के साथ आएगा. दावा किया जा रहा है कि यह समान चिप वाले कई अन्य फोनों से बेहतर परफॉर्म करेगा. इसमें 6500mAh की बड़ी बैटरी होगी, जिसका मतलब है कि यह एक बार चार्ज करने पर आसानी से पूरे दिन चल सकती है.