menu-icon
India Daily

23000 रुपये सस्ता मिल रहा Google Pixel 9 Pro, जानें कीमत और ऑफर्स

Google Pixel 9 Pro Discount: अगर आप नया फोन खरीदना चाहते हैं तो Google Pixel 9 Pro आपके लिए सही रहेगा. चलिए जानते हैं इसकी कीमत और ऑफर्स. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Google Pixel 9 Pro Discount

Google Pixel 9 Pro Discount: गूगल ने कुछ ही समय पहले Pixel 10 सीरीज लॉन्च की है. इसके बाद कंपनी ने Pixel 9 सीरीज के फोन्स की कीमत को कम कर दिया है. Pixel 9 Pro को 2024 में लॉन्च किया गया था. जब Pixel 9 Pro पहली बार लॉन्च हुआ था, तब इसकी कीमत 1,09,999 रुपये थी. लेकिन अब इसकी कीमत में 20,000 रुपये की कटौती हो गई है. इसे फ्लिपकार्ट पर 89,999 रुपये में बेचा जा रहा है. 

इस फोन को खरीदते समय आप चुनिंदा बैंक ऑफर का इस्तेमाल करते सकते हैं, जिसके साथ आपको 3,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल सकती है. इसके बाद फोन की कीमत 86,999 रुपये हो जाती है. फ्लिपकार्ट एक्सचेंज डील्स के साथ पुराना फोन बदलने पर 55,850 रुपये तक का ऑफर मिलेगा. इसके अलावा, बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे किश्तों में पेमेंट किया जा सकेगा. 

पिक्सल 9 प्रो के फीचर्स: 

इस फोन में 6.3 इंच का सुपर एक्टुआ OLED डिस्प्ले है, जिसमें बेहद तेज ब्राइटनेस (3000 निट्स तक) और मजबूत गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन दी गई है. यह फोन गूगल के टेंसर जी4 पर काम करता है. इसमें 16 जीबी की रैम और 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है. यह एंड्रॉइड 15 पर काम करता है. 

फोन में फास्ट चार्जिंग के साथ 4700mAh बैटरी दी गई है, जो 45W वायर्ड, 25W वायरलेस के साथ आता है. वॉटर और डस्ट रेस्सिटेंट के लिए IP68 रेटिंग दी गई है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है. इसका पहला सेंसर 50MP का है. दूसरा 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 48MP टेलीफोटो कैमरा है. इसमें 42MP का फ्रंट कैमरा है, जो आपको क्लियर फोटोज दे सकता है. 

क्या आपको इसे खरीदना चाहिए?

अगर आप कम कीमत में एक प्रीमियम स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो Pixel 9 Pro पावरफुल परफॉर्मेंस बेहतर कैमरा और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के साथ आता है.