menu-icon
India Daily

साल का सबसे दमदार फोन Vivo X200 आ रहा है भारत, धांसू हैं फीचर्स!

Vivo New Smartphones: Vivo X200, X200 Pro और X200 Pro Mini को इस हफ्ते भारत में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, इसकी तारीख के बारे में अभी कंपनी ने कुछ नहीं कहा है. लेकिन इसकी कीमत और फीचर्स की जानकारी सामने आ गई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Vivo X200
Courtesy: Vivo

Vivo New Smartphones: Vivo X200 सीरीज के तीन मॉडल Vivo X200, X200 Pro और X200 Pro Mini को इस हफ्ते लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, इन्हें किस तारीख को लॉन्च किया जाएगा इसकी घोषणा नहीं की गई है. कुछ ही समय पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि यह साल खत्म होने से पहले ये फोन्स भारत में डेब्यू करेंगे. Vivo X200 सीरीज के तीनों ही फोन्स में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 SoC दिया जाएगा. वहीं, जर्मन ऑप्टिक्स ब्रांड Zeiss द्वारा को-इंजीनियर किए गए कैमरा सिस्टम की सुविधा देते हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, Vivo X200 सीरीज नवंबर के आखिरी या दिसंबर के पहले सप्ताह तक भारत में लॉन्च किया जाएगा. Vivo X100 और Vivo X100 Pro को इस साल जनवरी में देश में लॉन्च किया गया था, जबकि चीन में इन्हें नवंबर 2023 में लॉन्च किया गया था.

Vivo X200 सीरीज की कीमत, स्पेसिफिकेशन:

Vivo X200 सीरीज को इस हफ्ते की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया था. Vivo X200 के बेस 12GB + 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की कीमत CNY 4,300 (लगभग 51,000 रुपये) है. Vivo X200 Pro की कीमत CNY 5,999 (लगभग 63,000 रुपये) से शुरू होती है, जबकि Vivo X200 Pro Mini की कीमत बेस मॉडल के लिए CNY 4,699 (लगभग 56,000 रुपये) है.

Vivo की X200 सीरीज के तीनों फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 SoC है और ये 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस हैं. नए लाइनअप में पहली बार नेक्स्ट-जेनरेशन मीडियाटेक चिपसेट दिया जा रहा है जिससे परफॉर्मेंस नेक्सट लेवल रहेगी. तीनों फोन की कैमरा यूनिट्स को Zeiss ने मिलकर तैयार किया है. वे Origin OS 5 पर चलते हैं.

वेनिला Vivo X200 में 5800mAh की बैटरी है जो 90W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जबकि Vivo X200 Pro और X200 Pro Mini में क्रमशः 6000mAh और 5800mAh की बैटरी है, जो 90W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है.