menu-icon
India Daily

जल्द भारत में दस्तक देंगे Vivo V70 और Vivo V70 Elite, लीक हुए फीचर्स

Vivo V70 और Vivo V70 Elite को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है. चलिए जानते हैं इनके सभी संभावित फीचर्स की डिटेल्स.

Shilpa Shrivastava
जल्द भारत में दस्तक देंगे Vivo V70 और Vivo V70 Elite, लीक हुए फीचर्स
Courtesy: Vivo

नई दिल्ली: Vivo V70 और Vivo V70 Elite जल्द ही भारत में लॉन्च किए जाएंगे. इन फोन्स को IMDA समेत कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा गया है. इस सीरीज के दोनों फोन्स की कीमतें भी लीक हो गई हैं. ये दोनों फोन्स भारत की BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखे गए हैं. बैटरी डिटेल्स समेत कई फीचर्स की जानकारी सामने आई है. चलिए जानते हैं सभी लीक्ड जानकारी के बारे में. 

एक रिपोर्ट के अनुसार, Vivo V70 सीरीज अगले महीने, फरवरी में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. ये मिड-प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च किए जा सकते हैं. इस सीरीज की कीमत लगभग 55,000 रुपये हो सकती है. स्टैंडर्ड Vivo V70 मॉडल पैशन रेड और लेमन येलो कलर ऑप्शन में उपलब्ध हो सकता है. वहीं, Vivo V70 Elite को ब्लैक वेरिएंट में आने की उम्मीद है.

Vivo V70 और Vivo V70 Elite: डिजाइन और डिस्प्ले

Vivo V70 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन का डिजाइन करीब-करीब एक जैसा है. इनमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसके साथ ही सामने की तरफ पंच-होल कैमरा डिजाइन भी दिया जा सकता है. दोनों मॉडल्स में 6.59 इंच का एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले भी दिया जा सकता है. 

प्रोसेसर की बात करें तो Vivo V70 सीरीज में क्वालकॉम चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है. इनमें से एक मॉडल में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है. वहीं, एलीट वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है.

कैमरा डिटेल्स: 

फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर दिया जा सकता है. वहीं, फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है. दोनों मॉडल्स में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की उम्मीद है. 

Vivo V70 सीरीज की अन्य डिटेल्स:

Vivo V70 सीरीज का मॉडल नंबर V2538 है. स्टैंडर्ड Vivo V70 मॉडल में 6320 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है. वहीं, Vivo V70 Elite में थोड़ी बड़ी 6500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है. इसके का साथ ही उम्मीद की जा रही है कि दोनों फोन्स में वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग दी गई है. यह 55W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.