menu-icon
India Daily

हर दिन 8 रुपये से भी कम खर्च पर रिचार्ज करें BSNL का ये प्लान, 365 दिन की वैधता समेत 2.6GB डेली डाटा का बेनिफिट

सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने भारत कनेक्ट 26 प्लान पेश कर दिया है. इस प्लान में यूजर्स को कई बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं, चलिए जानते हैं इनके बारे में.

Shilpa Shrivastava
हर दिन 8 रुपये से भी कम खर्च पर रिचार्ज करें BSNL का ये प्लान, 365 दिन की वैधता समेत 2.6GB डेली डाटा का बेनिफिट
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: आज भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया है. इस प्लान को BSNL भारत कनेक्ट 26 नाम दिया गया है. इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है. बता दें कि यह प्लान केवल सीमित समय के लिए ही दिया जा रहा है. BSNL ने अपने ऑफिशियल X पर इस प्लान की डिटेल्स शेयर की हैं. 

BSNL भारत कनेक्ट 26 प्लान: सबसे पहले बात करते हैं इसकी कीमत की, तो इसे 2,626 रुपये रखा गया है. इस प्लान में हर दिन 2.6 जीबी डाटा दिया जा रहा है. इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. वहीं, हर दिन 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं. दूसरे प्लान्स की तुलना में इस प्लान में डाटा कुछ ज्यादा ही दिया जा रहा है. यह रिपब्लिक डे-स्पेशल भारत कनेक्ट 26 प्लान BSNL यूजर्स के लिए एक और लॉन्ग-टर्म ऑप्शन है.

BSNL में मिलेगा 949 जीबी डाटा:

BSNL ने अपने एक्स पर डिटेल्स शेयर करते हुए कहा है कि भारत कनेक्ट 26 प्लान 24 जनवरी से 24 फरवरी 2026 तक उपलब्ध है. इसका सीधा मतलब है कि यूजर्स के पास इस प्लान को रिचार्ज कराने का समय सीमित ही है. 365 दिन तक आपको हर दिन 2.6 जीबी डाटा दिया जा रहा है, जिसका मतलब पूरी वैधता के दौरान 949 जीबी डाटा मिलेगा. 

2626 के अलावा BSNL दे रहा दो और सालान प्लान्स:

  • BSNL 2,399 रुपये का प्लान: इस प्लान की वैधता 365 दिन की है. इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 2.5 जीबी डाटा दिया जा रहा है. पूरी वैधता के दौरान प्लान में 912.5 जीबी डाटा मिलेगा. डेली लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 40Kbps हो जाती है. इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. हर दिन 100 SMS भी दिए जा रहे हैं. 

  • BSNL 2,799 रुपये का प्लान: इस प्लान की वैधता 365 दिन की है. इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 3 जीबी डाटा दिया जा रहा है. पूरी वैधता के दौरान प्लान में 1,095 जीबी डाटा मिलेगा. डेली लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 40Kbps हो जाती है. इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. हर दिन 100 SMS भी दिए जा रहे हैं.