नई दिल्ली: Apple प्रोडक्ट्स खरीदने की योजना बना रहे ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. विजय सेल्स ने अपनी लोकप्रिय Apple Days सेल की अवधि बढ़ाकर 8 जनवरी 2026 कर दी है. इससे खरीदारों को iPhone, iPad, MacBook, Apple Watch और AirPods पर आकर्षक ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए ज्यादा समय मिलेगा. यह सेल विजय सेल्स के सभी रिटेल स्टोर्स और आधिकारिक वेबसाइट पर लागू है, जहां बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ कई डील्स उपलब्ध कराई जा रही हैं.
'एप्पल डेज' सेल में iPhone डील्स सबसे ज्यादा ध्यान खींच रही हैं. ICICI बैंक और Axis बैंक कार्ड से भुगतान करने पर चुनिंदा iPhone मॉडल्स पर 4,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा योग्य डिवाइस पर 9,000 रुपये तक का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है. iPhone 17 256GB वेरिएंट की प्रभावी कीमत 78,900 रुपये तय की गई है, जबकि iPhone 16 सीरीज की शुरुआत 59,990 रुपये से हो रही है.
प्रीमियम सेगमेंट में iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की कीमतों में भी कटौती की गई है. डिस्काउंट के बाद iPhone 17 Pro की प्रभावी कीमत 1,22,990 रुपये और Pro Max की 1,35,990 रुपये हो गई है. iPhone Air 256GB वेरिएंट 91,990 रुपये में उपलब्ध है. इन ऑफर्स के चलते हाई एंड iPhone खरीदने वालों को भी अच्छी बचत का मौका मिल रहा है.
सेल के दौरान MacBook खरीदारों के लिए भी खास डील्स दी जा रही हैं. M4 चिप वाले 13 इंच MacBook Air पर 10,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे इसकी प्रभावी कीमत 80,990 रुपये हो जाती है. साथ ही 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज लाभ भी शामिल है. 15 इंच वाला MacBook Air 1,02,490 में और M5 चिप वाला MacBook Pro 1,52,990 रुपये में अवेलबल है. iPad 11वीं जेनरेशन की कीमत घटकर 30,190 रुपये हो गई है.
Apple Watch Series 11 की प्रभावी कीमत 40,990 रुपये रखी गई है, जबकि Apple Watch Ultra 3 अब 78,990 रुपये में मिल रही है. AirPods और Beats ऑडियो प्रोडक्ट्स पर भी सभी मॉडल्स में कीमतों में कटौती की गई है. इसके साथ ही AppleCare+ और Protect+ प्लान पर 20 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है, जिससे ग्राहकों को अतिरिक्त सुरक्षा कवरेज मिल सके.
विजय सेल्स की Apple Days सेल अब 8 जनवरी 2026 तक जारी रहेगी. ये सभी ऑफर ऑनलाइन वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स दोनों पर मान्य हैं. कुछ डील्स सीमित स्टॉक के साथ उपलब्ध हैं, इसलिए ग्राहकों को समय रहते खरीदारी करने की सलाह दी जा रही है. स्टॉक और ऑफर्स की पूरी जानकारी के लिए ग्राहक नजदीकी विजय सेल्स स्टोर या आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.