नई दिल्ली: अगर आप अपने लिए एक नया लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां हम आपको एक बढ़िया ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं. Primebook 2 Neo 2025 एक किफायती ऑप्शन है, जो कई तरह के फीचर्स के साथ आता है. इसमें फास्ट प्रोसेसर और लंबी बैटरी लाइफ दी गई है. स्टूडेंट्स से लेकर हल्की-फुल्की मल्टीटास्टिंग के लिए ये लैपटॉप सही रहेगा. आप अपने बच्चों के लिए भी इसे खरीद सकते हैं. इसे अमेजन से खरीदा जा सकेगा. इस पर क्या-क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं, चलिए जानते हैं.
Primebook 2 Neo 2025 (New Launch) की कीमत और ऑफर्स: इस लैपटॉप की कीमत 24,990 रुपये है. इसे 36% डिस्काउंट के साथ 15,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा. हर महीने 562 रुपये की EMI देकर भी इसे घर लाया जा सकता है. कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स से पेमेंट करने पर 1,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा. अगर आपके पास पुराना लैपटॉप है, तो आप 6,850 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी हासिल कर सकते हैं.
प्राइमबुक 2 नियो 2025 एक किफायती लैपटॉप है, जो स्टूडेंट्स, रोजाना के काम और एंटरटेनमेंट के लिए एकदम सही है. इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करके आसानी से 512GB तक बढ़ा सकते हैं. यह मीडियाटेक हेलियो जी99 प्रोसेसर से लैस है. यह लैपटॉप ब्राउजिंग, पढ़ाई, वीडियो कॉल और स्ट्रीमिंग जैसे रोजाना के कामों को आसानी से हैंडल करता है.
यह लैपटॉप PrimeOS 3.0 नाम के एक खास वर्जन के साथ एंड्रॉइड 15 पर काम करता है. इससे आपको गूगल प्ले स्टोर से लाखों एंड्रॉइड ऐप्स का एक्सेस मिलती है. इसमें बिल्ट-इन AI फीचर्स भी हैं, जो स्मार्ट सुझाव, वॉयस कमांड और क्विक सर्च में मदद करते हैं. इसमें 11.6 इंच का डिस्प्ले है, जिससे यह पतला, हल्का और कहीं भी ले जाने में आसान है.
इसमें फास्ट चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर के लिए टाइप-सी जैसे मॉडर्न पोर्ट, रेगुलर USB पोर्ट और एक माइक्रोएसडी स्लॉट शामिल हैं. चाहे आप ऑनलाइन क्लास ले रहे हों, असाइनमेंट पर काम कर रहे हों, या फिल्में देख रहे हों, यह लैपटॉप अपनी दमदार परफॉर्मेंस, लंबी बैटरी लाइफ के साथ आता है.