नई दिल्ली: iQOO 15 Ultra को जल्द ही चीनी मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इस जानकारी की पुष्टि कर दी है. इससे पहले तक यह अफवाह थी कि यह हैंडसेट एक नए मॉडल के तौर पर पेश किया जाएगा. iQOO ने टीज करते हुए कहा है कि उसका अपकमिंग फोन अल्ट्रा-परफॉर्मेंस डिवाइस होगा. इसके फीचर्स के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यह जरूर बताया गया है कि इसमें कई गेमिंग-सेंट्रिक फीचर्स होंगे.
वीबो पोस्ट के अनुसार, iQOO ने घोषणा कर बताया है कि उसका अगला स्मार्टफोन स्प्रिंग फेस्टिवल से पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा. यह फोन iQOO 15 Ultra नाम से लॉन्च किया जाएगा. इससे यबह पता चलता है कि यह Vivo सब-ब्रांड की फ्लैगशिप लाइनअप का हिस्सा होगा. चलिए जानते हैं इस फोन के सभी संभावित फीचर्स.
स्प्रिंग फेस्टिवल चीन का एक सालाना फेस्टिवल है, जो 15 दिनों का होता है. इस दौरान 17 फरवरी को iQOO 15 Ultra को लॉन्च किया जा सकता है. iQOO 15 Ultra के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.85 इंच का 2K LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज हो सकता है. यह फोन SMM8850 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है, जो क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 का कोडनेम है.
लीक्स के अनुसार, iQOO 15 Ultra में कई गेमिंग-सेंट्रिक फीचर्स दिए जा सकते हैं. इसमें एक अपग्रेडेड एक्टिव हीट डिसिपेशन सिस्टम दिया जा सकता है. इसमें एक कूलिंग फैन शामिल होगा. इसमें बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए शोल्डर ट्रिगर्स भी दिए जाने की बात कही गई है. iQOO अल्ट्रा मॉडल के लिए में एक नया पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है. इसके साथ ही फोन में 50 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है.
इसके अलावा, iQOO 15 Ultra में वायरलेस चार्जिंग और IP68 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस भी दिए जाने की उम्मीद है. इसके साथ ही iQOO 15 Ultra के लॉन्च के करीब और ज्यादा डिटेल्स सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है. इस फोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है.