Vivo Y400 Pro 5G Top Features: Vivo Y400 Pro 5G को 20 जून दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. यह इवेंट वीवो के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जिससे आप इसे घर बैठे देख सकते हैं. कंपनी की Y400 सीरीज के तहत लॉन्च किया जाने वाला फोन पिछले काफी समय से चर्चा में है. यह सीरीज का नया प्रो वेरिएंट होगा. फोन के लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत, फीचर्स की जानकारी लीक हो गई है.
Vivo Y400 Pro 5G की अनुमानित कीमत: इस फोन की कीमत 25,000 रुपये के आस-पास होने की उम्मीद है. लॉन्च के बाद यह फ्लिपकार्ट, वीवो ई-स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोरों पर उपलब्ध होगा.
7.4mm के साथ यह सेगमेंट का सबसे स्लिम फोन माना जा रहा है
टेक्सचर्ड बैक पैनल
कलर: फ्रीस्टाइल व्हाइट, गोल्ड, नेबुला पर्पल, और सिल्वर फिनिश
कैमरा सेटअप पिल-शेप्ड डुअल यूनिट, एलईडी फ्लैश और रिंग लाइट
6.77 इंच 3डी कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन
फुल एचडी+ रेजोल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट
4500 निट्स की पिक ब्राइटनेस
प्रोसेसर: मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 (लीक्स के अनुसार)
रैम+स्टोरेज: 8 जीबी + 128 जीबी और 8 जीबी + 256 जीबी विकल्प
ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉइड 15 आधारित फनटच 15
एआई‑बेस्ड फीचर्स: एआई ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट, नोट असिस्ट, स्क्रीन ट्रांसलेशन, सुपरलिंक, गूगल सर्किल-टू-सर्च
सिक्योरिटी के लिए ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर
डुअल रियर: 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स882 + 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर
फ्रंट: 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
दोनों कैमरों से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा
फोन में होगी 5500mAh की बैटरी और इसे 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग से तेजी से चार्ज किया जा सकेगा.