Microsoft Layoffs: टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट एक बार फिर हजारों कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है. यह कदम खासतौर पर सेल्स डिवीजन के लोगों के लिए बड़ा झटका साबित होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपनी वर्कफोर्स को फिर से स्ट्रक्चर करने का प्लान कर रही है, खासतौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) में बढ़ते निवेश के चलते. यह पहली बार नहीं है जब ऐसा हो रहा है, इससे पहले मई में करीब 6,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया था.
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने पहले ही साफ कर दिया था कि यह छंटनी परफॉर्मेंस के चलते नहीं की जा रही है बल्कि यह कंपनी की स्ट्रैटिजिक स्ट्रक्चर का हिस्सा है. हालांकि, इस बार की छंटनी की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि 30 जून को वित्तीय वर्ष के खत्म होने के साथ ही इसका ऐलान किया जा सकता है.
भले ही माइक्रोसॉफ्ट ने छंटनी को सीधे तौर पर एआई से नहीं जोड़ा है लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि एआई आधारित ऑटोमेशन कंपनी की वर्कफोर्स स्ट्रैटेजी को तेजी से प्रभावित कर रहा है. इस साल माइक्रोसॉफ्ट ने 80 बिलियन डॉलर का कैपिटल एक्सपेंडीचर एआई सर्विसेज के लिए डाटा सेंटर को एक्सपेंड करने में लगाया है. इससे यह साफ होता है कि कंपनी किस दिशा में सोच रही है.
वहीं, दूसरी तरफ, अमेजन भी अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती कर सकता है. CEO एंडी जैसी ने कहा है कि जेनरेटिव एआई के इस्तेमाल से कुछ ट्रेडिशन नौकरियों की भूमिकाएं खत्म हो जाएंगी लेकिन इसके साथ ही नई नौकरियां भी बनेंगी. आगे बताया कि अमेजन में 1000 से ज्यादा एआई एप्लिकेशन और सर्विसेज या तो डेवलपमेंट फेज में हैं या पहले ही तैयार हो चुकी हैं.