menu-icon
India Daily

Infinix Note 50s 5G+ का नया वेरिएंट लॉन्च, कीमत आपके बजट में

Infinix Note 50s 5G+ New Variant Launch: इनफिनिक्स ने अपने दमदार स्मार्टफोन नोट 50एस 5जी प्लस को भारत में एक नए वेरिएंट में लॉन्च किया है. यह फोन अब 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ भी आएगा.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Infinix Note 50s 5G+ New Variant Launch

Infinix Note 50s 5G+ New Variant Launch: इनफिनिक्स ने अपने दमदार स्मार्टफोन नोट 50एस 5जी प्लस को भारत में एक नए वेरिएंट में लॉन्च किया है. यह फोन अब 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ भी आएगा. इसकी सेल फ्लिपकार्ट पर 23 जून से शुरू होगी. इससे पहले यह फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज समेत 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा. नए वेरिएंट और बाकी वेरिएंट्स की कीमत क्या होगी, चलिए जानते हैं. 

इनफिनिक्स नोट 50एस 5जी प्लस की कीमत: फोन के नए वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये है. वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये है. 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये है. इसे बर्गंडी रेड, मैरीन ड्रिफ्ट ब्लू और टाइटेनियम ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा. 

इनफिनिक्स नोट 50एस 5जी प्लस के फीचर्स:

इसमें 6.78 इंच का एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो 144 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है. यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 अल्टीमेट प्रोसेसर से लैस है. साथ ही इसमें 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. फोन को MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी और IP64 रेटिंग मिली है जिससे यह डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट बनाती है. 

इसके अलावा, फोन में वन टैप इनफिनिक्स एआई जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं जो इसे एक दमदार फोन बनाते हैं. खास बात यह है कि मैरीन ड्रिफ्ट वेरिएंट में माइक्रोनकैप्सूलेशन टेक्नोलॉजी के जरिए एक खास खुशबू भी दी गई है. फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में 64 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स682 प्राइमरी सेंसर दिया गाय है. साथ ही 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गाय है. फोन में 5500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 45 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.