menu-icon
India Daily

BGMI फैन्स के लिए Jio लाया दो धांसू प्लान्स, डाटा-कॉलिंग-फैन कोड और बहुत कुछ

Jio Gaming Plan: भारत की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने 470 मिलियन से ज्यादा ग्राहकों के लिए दो कमाल के प्लान पेश किया है. पढ़ें पूरी डिटेल्स…

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
jio new recharge plans

Jio Gaming Plan: भारत की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने 470 मिलियन से ज्यादा ग्राहकों के लिए दो कमाल के प्लान पेश किया है. ये प्लान खासतौर से उन लोगों के लिए पेश किए गए जो BGMI खेलना पसंद करते हैं या फिर जिन्हें गेमिंग का शौक है. ये प्लान ₹495 और ₹545 की कीमत में उपलब्ध हैं. इन्हें खासतौर से ऑनलाइन गेमिंग को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गाय है. 

ये पैक Gaming Pack कैटेगरी में आते हैं, जिसे गेम डेवलपर Krafton India के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया है. इन प्लान्स में क्या बेनिफिट्स दिए गए हैं, चलिए जानते हैं. 

₹495 वाला गेमिंग प्लान: 

इस प्लान की वैधता 28 दिन की है. इसमें यूजर्स को JioGames Cloud की फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इससे बिना हाई एंड डिवाइस के भी गेमिंग का मजा लिया जा सकेगा. इसके अलावा, BGMI प्लेयर्स को एक्सक्लूसिव स्किन कूपन भी मिलेंगे. इसके अलावा कुछ अन्य बेनिफिट्स भी मिलेंगे, नीचे पढ़ें डिटेल्स- 

  • 1.5GB डेली डाटा

  • अतिरिक्त 5GB बोनस डाटा

  • अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग

  • 28 दिनों का फ्री FanCode सब्सक्रिप्शन

₹545 वाला प्रीमियम गेमिंग प्लान:

यह प्लान भी 28 दिनों की वैधता के साथ आता है और इसमें भी JioGames Cloud और FanCode का सब्सक्रिप्शन शामिल है. यूजर्स को यहां 500 से अधिक प्रीमियम गेम्स का एक्सेस मिलेगा. इसके अलावा कुछ अन्य बेनिफिट्स भी मिलेंगे, नीचे पढ़ें डिटेल्स- 

  • 2GB डेली डाटा

  • 5GB बोनस डाटा

  • अनलिमिटेड कॉलिंग

BGMI के लिए स्किन कूपन:

जियो जल्द ही हाई-स्पीड वाई-फाई सर्विसेज शुरू करने के प्लान पर काम कर रही है. इसके लिए कंपनी ने टेलिकॉम डिपार्टमेंट (DoT) से 26 GHz 5G स्पेक्ट्रम को वाई-फाई सर्विसेज में इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी है.