India Daily Webstory

Airtel Perplexity क्या है? जानिए कैसे मिलेगा फ्री सब्सक्रिप्शन


Reepu Kumari
Reepu Kumari
2025/07/17 13:51:12 IST
क्या है Perplexity? जानिए इसकी ताकत

क्या है Perplexity? जानिए इसकी ताकत

    Perplexity एक एडवांस AI सर्च इंजन है, जो सवालों के जवाब रिसर्च के साथ कन्वर्जेशनल स्टाइल में देता है. यह एक स्टडी-बेस्ड उत्तर प्लेटफॉर्म है.

India Daily
Credit: Pinterest
Airtel यूजर्स को क्यों मिल रहा है फ्री सब्सक्रिप्शन?

Airtel यूजर्स को क्यों मिल रहा है फ्री सब्सक्रिप्शन?

    Airtel ने अपने ग्राहकों को AI की दुनिया से जोड़ने के लिए Perplexity AI के साथ साझेदारी की है, जिससे यूजर्स बिना खर्च के इसका प्रीमियम वर्जन इस्तेमाल कर सकें.

India Daily
Credit: Pinterest
कितनी है इस सब्सक्रिप्शन की असली कीमत?

कितनी है इस सब्सक्रिप्शन की असली कीमत?

    Perplexity Pro का सालाना सब्सक्रिप्शन ₹17,000 का आता है, जो अब Airtel मोबाइल, DTH और Wi-Fi यूजर्स को फ्री मिलेगा.

India Daily
Credit: Pinterest
क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे फ्री में?

क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे फ्री में?

    यूजर्स को GPT 4.1, क्लाउड AI, इमेज जनरेट, डॉक्यूमेंट अपलोड, और Perplexity Labs जैसे सभी प्रीमियम टूल्स मिलेंगे.

India Daily
Credit: Pinterest
कैसे करें सब्सक्रिप्शन का दावा?

कैसे करें सब्सक्रिप्शन का दावा?

    Airtel Thanks App पर लॉगिन करें, वहां से सीधे Perplexity Pro का फ्री एक्सेस प्राप्त करें. यह सिर्फ Airtel यूजर्स के लिए है.

India Daily
Credit: Pinterest
GPT-4.1 की ताकत अब हर यूजर के हाथ में

GPT-4.1 की ताकत अब हर यूजर के हाथ में

    Airtel की साझेदारी ने अब GPT-4.1 जैसे एडवांस एआई मॉडल को हर मोबाइल यूजर के लिए सुलभ बना दिया है.

India Daily
Credit: Pinterest
कौन-कौन से यूजर्स होंगे योग्य?

कौन-कौन से यूजर्स होंगे योग्य?

    Airtel के मोबाइल, DTH और Wi-Fi सभी ग्राहक इस फ्री AI एक्सेस का फायदा उठा सकते हैं. किसी विशेष प्लान की जरूरत नहीं.

India Daily
Credit: Pinterest
क्या फायदा मिलेगा स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स को?

क्या फायदा मिलेगा स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स को?

    रिसर्च, असाइनमेंट, रिपोर्ट, मार्केट एनालिसिस—अब सब कुछ एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेगा, वो भी एड फ्री अनुभव के साथ.

India Daily
Credit: Pinterest
भारत में AI क्रांति की शुरुआत

भारत में AI क्रांति की शुरुआत

    Airtel और Perplexity की साझेदारी भारत में एआई की पहुंच को नया मुकाम दे रही है. यह डिजिटल इंडिया को और मजबूती देगा.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories