menu-icon
India Daily

55 इंच से 98 इंच तक की स्क्रीन के साथ लॉन्च हुए TCL के धांसू टीवी

TCL TV Launch: टीसीएल ने भारत में अपना C72K QD मिनी-एलईडी टीवी लॉन्च कर दिया है. यह नया स्मार्ट टीवी 55 से 98 इंच तक के साइज में आता है जिसमें 4K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट है दिया गया.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
TCL TV Launch

TCL TV Launch: टीसीएल ने भारत में अपना C72K QD मिनी-एलईडी टीवी लॉन्च कर दिया है. यह नया स्मार्ट टीवी 55 से 98 इंच तक के साइज में आता है जिसमें 4K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट है दिया गया. यह टीसीएल के इन-हाउस AiPQ प्रो प्रोसेसर पर काम करता है. क्यूडी मिनी-एलईडी टीवी में डॉल्बी एटमॉस साउंड तकनीक के साथ Onkyo 2.0 चैनल साउंड सिस्टम है. यह गूगल टीवी ओएस पर काम करता है. इसमें गेम मास्टर मोड भी है. इसमें 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है. 

भारत में TCL C72K QD मिनी-एलईडी टीवी की कीमत: इसके 55 इंच वेरिएंट की कीमत 84,990 रुपये है. 65 इंच, 75 इंच, 85 इंच और 98 इंच मॉडल की कीमतों की घोषणा अभी नहीं हुई है. यह पुष्टि हो चुकी है कि यह अमेजन, फ्लिपकार्ट, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और अन्य प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

TCL C72K QD मिनी-एलईडी टीवी के 65 इंच और 75 इंच वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर क्रमशः 99,990 रुपये और 1,59,990 रुपये में उपलब्ध हैं.

TCL C72K QD मिनी-एलईडी टीवी के स्पेसिफिकेशन:

इसमें 55 इंच, 65 इंच, 75 इंच, 85 इंच और 98 इंच शामिल है. इसमें 4K (3840 x 2160 पिक्सल) रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 178-डिग्री व्यूइंग एंगल और 2600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है. इसमें QD-मिनी एलईडी तकनीक से HVA पैनल है जो 2048 लोकल डिमिंग जोन उपलब्ध कराता है. यह कंपनी के ऑल-डोमेन हेलो कंट्रोल सिस्टम का इस्तेमाल करता है. पैनल डॉल्बी विजन और HDR10+ को सपोर्ट करता है. इसकी बॉडी मेटैलिक है और गेमिंग के लिए वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR) सपोर्ट करता है.

TCL C72K QD मिनी-एलईडी टीवी, Google TV OS पर चलता है और बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए गेम मास्टर मोड जैसे फीचर्स से लैस है. स्मार्ट टीवी को हैंड्स-फ्री कंट्रोल करने के लिए यूजर्स इनबिल्ट गूगल अस्सिटेंट का इस्तेमाल कर सकता है. यह कंपनी के इन-हाउस AiPQ प्रो प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 3GB रैम और 64GB स्टोरेज है.

नए स्मार्ट टीवी में डॉल्बी एटमॉस और DTSVirtual: X सपोर्ट के साथ Onkyo 2.0 हाई-फाई ऑडियो सेटअप है. इसमें टीवी नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जियोहॉटस्टार, Zee5, जियोसिनेमा और वूट जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस देता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.4, एयरप्ले 2 और वाई-फाई दिया गया है. इसमें ग्रीन एनर्जी सेविंग मोड दिया गया है.