menu-icon
India Daily

मात्र 6499 रुपये में लॉन्च हुआ Tecno Pop 9, डिजाइन के सामने सब फेल

Budget Smartphone: Tecno Pop 9 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इस बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन में कई बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं और इसका कलरफुल डिजाइन, इसे एक परफेक्ट ऑप्शन बनाता है. फीचर्स के मामले में भी ये काफी बढ़िया हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Tecno Pop 9
Courtesy: Tecno

Budget Smartphone: Tecno ने POP 9 को लॉन्च किया है, जो एक बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन है. इस फोन को खासतौर से जेन जी और जेन अल्फा यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जिसकी टैगलाइन Live Limitless है. यह फोन एंटरटेनमेंट, मल्टीटास्किंग और कलरफुल डिजाइन के साथ आते हैं. अगर अगर आप शो देखना पसंद करते हैं, सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते हैं, या फिर फोटोज क्लिक करते हैं, तो POP 9 आपको काफी पसंद आएगा. इसका स्लीक डिजाइन देखने में बेहद ही स्टाइलिश है. 

Tecno POP 9 की कीमत की बात करें तो इसे 6,499 रुपये में खरीदा जा करेगा. यह एक बेहतरीन और किफायती ऑप्शन है. इस फोन को 26 नवंबर से अमेजन पर उपलब्ध कराया जाएगा. फोन का डिजाइन काफी शानदार है और इसे स्टारटेल ब्लैक के साथ ग्लिटरी व्हाइट कलर में उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा, Tecno बॉक्स में एक एक्स्ट्रा स्किन भी देता है, जिससे यूजर्स अपने फोन को और भी पर्सनलाइज कर सकते हैं.

Tecno POP 9 के फीचर्स: 

इसमें 6.67 इंच एचडी+ पंच-होल डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है. चाहे आप बिंज-वॉचिंग कर रहे हों या गेमिंग, इसकी इमर्सिव स्क्रीन आपको एक शानदार एक्सपीरियंस देती है. ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स और DTS साउंड के साथ एंटरटेनमेंट का मजा दोगुना हो जाता है, जिससे ऑडियो कमाल का रहेगा. यह फोन मीडियाटेक जी50 प्रोसेसर से लैस है. इसके साथ 6 जीबी रैम दी गई है जिससे मल्टीटास्किंग का काम आसान हो जाता है. आप बिना किसी परेशानी के ऐप्स के बीच स्विच कर सकते हैं या गेम खेल सकते हैं. 

सिर्फ यही नीहं, 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है, तो आपकी फोटोज, वीडियो और ऐप्स के लिए कोई स्पेस की कमी नहीं होगी. POP 9 में IP54 रेटिंग है, जो इसे धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित बनाती है, यानी यह रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल के लिए सही है. Tecno यह भी वादा करता है कि यह स्मार्टफोन तीन साल तक बिना किसी लैग के काम करेगा, जिससे यह एक भरोसेमंद ऑप्शन बन जाता है.