menu-icon
India Daily

अरे वाह! इतना सस्ता मिल रहा realme narzo 90 5G, ₹598 की EMI पर होगा आपका

realme narzo 90 5G खरीदना है, तो अमेजन से इस कई ऑफर्स के साथ पहले से ज्यादा किफायती खरीदा जा सकेगा. इस फोन पर क्या-क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं, चलिए जानते हैं.

Shilpa Shrivastava
अरे वाह! इतना सस्ता मिल रहा realme narzo 90 5G, ₹598 की EMI पर होगा आपका
Courtesy: realme

नई दिल्ली: अगर आपका बजट 15,000 रुपये से 16000 रुपये तक का है, तो अमेजन पर बिक रहा realme narzo 90 5G पर काफी पसंद आ सकता है. इस फोन पर कमाल के ऑफर्स दिए जा रहे हैं, जिसके बाद यह फोन पहले से ज्यादा किफायती हो जाएगा. 16,999 रुपये वाले इस फोन पर बैंक ऑफर्स समेत EMI और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. फीचर्स की बात करें तो यह 7000 एमएएच बैटरी से लैस है. इसमें 60 वॉट की फास्ट चार्जिंग सुविधा दी गई है. इसके साथ ही एआई अस्सिट और IP69 डस्ट-वॉटर रेस्सिटेंट फीचर भी दिया गया है.

realme narzo 90 5G की कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है, जिस पर 11% का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसे 16,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसके साथ ही 1,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, जिसके बाद कीमत 15,999 रुपये हो जाएगी. यह ऑफर अमेजन पर दिया जा रहा है.

EMI और एक्सचेंज ऑफर:

अगर आप EMI पर फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो हर महीने 598 रुपये देकर भी इसे ऑर्डर कर पाएंगे. इसके साथ ही 16,050 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. कुछ क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के साथ 1,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल जाएगा. 

realme narzo 90 5G के फीचर्स: 

इसमें 7000mAh बैटरी दी गई है, जो पूरे दिन आपका साथ निभाएगी. यह सुपर-फास्ट 60W चार्जिंग को सपोर्ट करता है. यह केवल 31 मिनट में 50% तक चार्ज मिल जाता है, जो बिना इंतजार किए जल्दी चार्ज करने के लिए एकदम सही है. फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 50 मेगापिक्सल AI कैमरा सेटअप है, जो कमाल की फोटोज क्लिक करता है. इसका दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है. वहीं, 50 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. 

इसके साथ ही 6.57 इंच का एमोलेड FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 4000 निट्स तक की है. इसमें धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP66/68/69 प्रोटेक्शन दी गई है. यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6400 मैक्स प्रोसेसर से लैस है. यह दो वेरिएंट में आता है, जिसका पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. वहीं, दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है.