menu-icon
India Daily

Realme P4 Power 5G बनाम Realme P4 5G: कीमत से फीचर्स तक क्या है अलग

Realme P4 Power 5G और Realme P4 5G में क्या अंतर है, ये हम आपको यहां बता रहे हैं. यहां जानें डिटेल्स से फीचर्स तक सभी डिटेल्स.

Shilpa Shrivastava
Realme P4 Power 5G बनाम Realme P4 5G: कीमत से फीचर्स तक क्या है अलग
Courtesy: Realme

नई दिल्ली: Realme P4 Power 5G को हाल ही में भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन की एक बड़ी खासियत फोन की बैटरी है, जो 10001 एमएएच की बैटरी दी गई है. इसकी कीमत 25,999 रुपये से शुरू होती है. यह फोन Realme P4 5G फैमिली का है. Realme P4 Power 5G और Realme P4 5G में क्या अंतर है, ये हम आपको यहां बता रहे हैं. डिस्प्ले से लेकर परफॉर्मेंस तक, सभी डिटेल्स हम आपको यहां दे रहे हैं. 

Realme P4 Power 5G बनाम Realme P4 5G: क्या है कीमत

Realme P4 Power 5G तीन वेरिएंट में आता है. पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 25,999 रुपये है. वहीं, दूसरा 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है. इसकी कीमत 27,999 रुपये है. वहीं, इसके तीसरे वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है, जो 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट से लैस है. 

Realme P4 5G के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये है. वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,499 रुपये है. इसके अलावा 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,499 रुपये है. चलिए जानते हैं कि इन दोनों फोन्स में डिटेल्स के लिहाज से क्या अलग दिया गया है और आपके लिए कौन-सा फोन ज्यादा बेहतर रहेगा.

Realme P4 Power 5G बनाम Realme P4 5G: फीचर्स की डिटेल्स

फीचर्स Realme P4 Power 5G Realme P4 5G
डिस्प्ले 6.80-इंच 6.77-इंच
रिफ्रेश रेट 144 Hz 144 Hz
रेजोल्यूशन स्टैंडर्ड 1.5K FHD+
प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 अल्ट्रा मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400
फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल 16 मेगापिक्सल
रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल 50 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल
बैटरी क्षमता 10001mAh 7000mAh
चार्जिंग 80W फास्ट चार्जिंग 80W फास्ट चार्जिंग
रैम 8GB, 12GB 6GB, 8GB
स्टोरेज 128GB, 256GB 128GB, 256GB
आईपी रेटिंग IP69 IP65
कलर ट्रांससिल्वर, ट्रांसऑरेंज, ट्रांसब्लू इंजन ब्लू, फोर्ज रेड, स्टील ग्रे
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 16 एंड्रॉइड 15
स्किन रियलमी UI 7.0 रियलमी UI 6
वाई-फाई हां हां
जीपीएस हां हां
ब्लूटूथ हां, v 5.40 हां, v 5.40
यूएसबी टाइप-सी हां हां