Fake SIM block: डिजिटल जमाने में पहचान की चोरी (Identity Theft) सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक बन गई है. हाल ही में लाखों इंटरनेट यूजर्स की सरकारी IDs लीक होने के मामले सामने आए हैं. इनका इस्तेमाल बैंक अकाउंट खोलने से लेकर नए SIM कार्ड लेने तक में किया जा सकता है. कई बार बिना जानकारी के आपकी ID पर कई मोबाइल नंबर जारी हो जाते हैं. अगर इन नंबरों का इस्तेमाल किसी साइबर क्राइम या अवैध गतिविधि में हो जाए, तो मुश्किलों का सामना आपको करना पड़ सकता है.
ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि आपके नाम पर कितने फोन नंबर एक्टिव हैं और उनमें से कौन-सा असली है और कौन फर्जी. सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए एक ऑनलाइन सुविधा शुरू की है. संचार साथी पोर्टल (Sanchar Saathi Portal) पर जाकर यूजर्स अपने आधार से जुड़े सभी नंबर चेक कर सकते हैं.
लॉगिन के बाद नंबरों की लिस्ट के सामने तीन विकल्प दिखेंगे
अगर लिस्ट में कोई फर्जी नंबर दिखता है तो ‘Not My Number’ सेलेक्ट कर Report बटन दबा दें. इस तरह आप अपने नाम पर चल रहे फर्जी सिम को तुरंत ब्लॉक करा सकते हैं.
आपके नाम से जारी कोई भी फर्जी सिम आपके लिए बड़ी परेशानी बन सकता है. अगर उसका इस्तेमाल फ्रॉड, साइबर क्राइम या किसी अन्य अवैध गतिविधि में होता है, तो कानूनी कार्रवाई का सामना आपको करना पड़ सकता है. इसलिए समय-समय पर यह जांच करना जरूरी है कि आपकी ID से कितने नंबर लिंक हैं.