menu-icon
India Daily

iPhone 14 Price Cut: एप्पल लवर्स के लिए खुशखबरी, 40000 रुपये से कम में मिलेगा iPhone 14

iPhone 14 Price Cut: अगर आप अपने लिए एक नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां हम आपको आईफोन 14 पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
iPhone 14 Price Cut

iPhone 14 Price Cut: फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल 23 सितंबर से शुरू होने जा रही है. इस दौरान कई फोन्स को कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. iPhone 14 की बात करें तो इसे सेल के दौरान काफी कम में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. इसे बिग बिलियन डेज सेल 2025 के दौरान बैंक डिस्काउंट समेत 40,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा. इसकी मौजूदा कीमत 52,990 रुपये है, लेकिन अब इसकी कीमत 39,999 रुपये कर दी गई है. 

iPhone 14 का बेस मॉडल 128GB स्टोरेज के साथ आता है. इसे ब्लू, मिडनाइट, पर्पल, स्टारलाइट और रेड कलर में खरीदा जा सकेगा. अगर यह फोन 40,000 रुपये से कम में मिलता है तो यह अब तक की सबसे कम कीमत में उपलब्ध होगा. iPhone 16 Pro और Pro Max पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है.

iPhone 16 Pro और Pro Max पर भी मिलेगी छूट: 

iPhone 14 के अलावा, फ्लिपकार्ट एप्पल के अन्य प्रीमियम मॉडल्स पर भी छूट दे रहा है. iPhone 16 Pro को 1,19,900 रुपये के अलावा 70,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा. iPhone 16 Pro Max की कीमत 90,000 रुपये से कम हो जाएगी. ऐसे में एप्पल डिवाइस को खरीदने का यह सबसे अच्छा मौका है. 

बिग बिलियन सेल में एप्पल आईफोन के अलावा स्मार्टफोन, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि पर भारी छूट दी जाएगी. आईफोन खरीदारों के लिए, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10% की इंस्टैंट छूट मिलेगी. 

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल है प्रोडक्ट खरीदने का बढ़िया मौका: 

iPhone 14 की कीमत 40,000 रुपये से कम होने और प्रीमियम iPhone 16 सीरीज के मॉडलों पर भारी छूट दी जाएगी. यह एप्पल की सबसे बड़ी आईफोन डील साबित हो सकती है. इसके अलावा कई फोन्स और इलेक्ट्रॉनिक्स पर भारी डिस्काउंट मिलेगा. सस्ते में प्रोडक्ट खरीदने का यह सबसे अच्छा मौका होगा.